धर्म

पंडाल में भक्तों को मांसाहारी भोजन परोसने का दावा गलत है

सोशल मीडिया पर महिलाओं को नॉनवेज परोसने का एक वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि पंडाल में सारे भक्तों को मांसाहारी भोजन परोसा जा रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

IND Story’s ने इस वीडियो को शेयर कर तंज कसते हुए लिखा, ‘देख रहे हो न बिनोद पंडाल में सारे भक्तों को शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसा जा रहा है,, माथे पर चंदन और सर पर भगवा चोला बांध कर दबा कर खाओ उसके बाद जीव हत्या का रोना रो’

नाजनीन अख्तर ने लिखा, ‘पंडाल में सारे भक्तों को शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसा जा रहा है,,माथे पर चंदन और सर पर भगवा चोला बांध कर दबा कर खाओ उसके बाद जीव हत्या का रोना रो।’

नेहा हबीब ने लिखा, ‘ये सब्जी मुझे बहुत पसंद है आपको ? देख रहे हो न बिनोद पंडाल में सारे भक्तों को शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसा जा रहा है,, माथे पर चंदन और सर पर भगवा चोला बांध कर दबा कर खाओ उसके बाद जीव हत्या का रोना रो’

वहीं शबीर और दिव्या कुमारी ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: अभिनेता पंकज त्रिपाठी द्वारा भाजपा को वोट न देने की अपील करने का वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के किफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें Pahadi Life and Nature नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड मिला। कैप्शन में इसे एक पहाड़ी शादी की पार्टी का वीडियो बताया गया है।

‘Pahadi Life and Nature’ नाम के इंस्टाग्राम पेज का यूट्यूब चैनल भी मिला। इस यूट्यूब चैनल पर अनिल खन्ना का मोबाइल नम्बर मौजूद है। वायरल वीडियो की अधिक जानकारी के लिए हमने उन्हें फोन पर सम्पर्क किया। अनिल खन्ना ने बताया कि यह वीडियो टिहरी गढ़वाल में एक शादी कार्यक्रम का है। ये कोई पूजा पंडाल नहीं था। इस वीडियो में महिलाएं अपने पहाड़ी संस्कृति के हिसाब से सिर पर कपडा बांधे हुए हैं।

दावा पंडाल में भक्तों को मांसाहारी भोजन परोसा गया।
दावेदार IND Story’s, नाजनीन अख्तर व अन्य
निष्कर्ष पंडाल में भक्तों को मांसाहारी भोजन परोसने का दावा गलत है। वायरल वीडियो एक पहाड़ी शादी समारोह का है।

Share
Tags: Fact Check Fake News Misleading फैक्ट चैक

This website uses cookies.