सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में पीएम मोदी को वाराणसी के जिलाधिकारी कार्यालय से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में कई लोगों को पीएम मोदी के खिलाफ मुर्दाबाद और आपत्तिजनक नारेबाजी का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड निकला।
आजाद समाज पार्टी के नेता किशन मेघवाल ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘वाराणसी से ये क्या देखने कों मिला रहा है छठ और आज सातवां चरणों में मोरिया बोल गया’
वाराणसी से ये क्या देखने कों मिला रहा है
— Kishan Meghwal-ASP (@kishanMeghwal__) June 1, 2024
छठ और आज सातवां चरणों में मोरिया बोल गयाpic.twitter.com/pUwcSyQn2U
आर सी चौधरी ने लिखा, ‘वाराणसी से ये क्या देखने कों मिला रहा है’
वाराणसी से ये क्या देखने कों मिला रहा है
— R. C. CHOUDHARY (@rcmjat1) June 1, 2024pic.twitter.com/LbnBEKcwQX
वहीं दिव्या कुमारी ने लिखा, ‘वाराणसी से ये क्या देखने कों मिला रहा है’
वाराणसी से ये क्या देखने कों मिला रहा है
— दिव्या कुमारी (@divyakumaari) June 1, 2024pic.twitter.com/kJfzGKOhaz
यह भी पढ़ें: रवि किशन ने निषादों के पसीने से बदबू आने की बात नहीं कही, सपा प्रत्याशी काजल ने बोला झूठ
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के किफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट्स के रूप में मिला। 14 मई 2024 को अपलोड़ इस वीडियो के टाइटल के मुताबिक वाराणसी से नामांकन दाखिल करने के बाद पीएम मोदी ने एनडीए नेताओं के साथ जनता का अभिवादन किया। इस वीडियो में पीएम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे और कोई भी अभद्र भाषा या आपत्तिजनक नारेबाजी का इस्तेमाल नहीं हुआ है।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी का वायरल वीडियो एडिटेड है। आपत्तिजनक नारों की आवाज को अलग से जोड़ा गया है।