Home अन्य वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी का वायरल वीडियो एडिटेड है
अन्यराजनीतिलोकसभा चुनाव 2024हिंदी

वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी का वायरल वीडियो एडिटेड है

Share
Share

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में पीएम मोदी को वाराणसी के जिलाधिकारी कार्यालय से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में कई लोगों को पीएम मोदी के खिलाफ मुर्दाबाद और आपत्तिजनक नारेबाजी का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड निकला।

आजाद समाज पार्टी के नेता किशन मेघवाल ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘वाराणसी से ये क्या देखने कों मिला रहा है छठ और आज सातवां चरणों में मोरिया बोल गया’

आर सी चौधरी ने लिखा, ‘वाराणसी से ये क्या देखने कों मिला रहा है’

वहीं दिव्या कुमारी ने लिखा, ‘वाराणसी से ये क्या देखने कों मिला रहा है’

यह भी पढ़ें: रवि किशन ने निषादों के पसीने से बदबू आने की बात नहीं कही, सपा प्रत्याशी काजल ने बोला झूठ

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के किफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट्स के रूप में मिला। 14 मई 2024 को अपलोड़ इस वीडियो के टाइटल के मुताबिक वाराणसी से नामांकन दाखिल करने के बाद पीएम मोदी ने एनडीए नेताओं के साथ जनता का अभिवादन किया। इस वीडियो में पीएम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे और कोई भी अभद्र भाषा या आपत्तिजनक नारेबाजी का इस्तेमाल नहीं हुआ है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी का वायरल वीडियो एडिटेड है। आपत्तिजनक नारों की आवाज को अलग से जोड़ा गया है।

Share