सोशल मीडिया पर यात्रियों द्वारा एक ट्रेन को धक्का लगाने का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि बिहार के किऊल जंक्शन स्टेशन पर यात्रियों ने ट्रेन को धक्का देकर स्टार्ट किया। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
मनु नाम के यूजर ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘धन्यवाद अश्विनी वैष्णव जी, रेलवे के प्रति आपका योगदान भारतीय रेलवे के इतिहास में स्वर्णिम शब्दों में लिखा जाएगा। – 10 वर्षों के व्यापक विकास के बाद नरेंद्र मोदी की डबल इंजन सरकार का परिणाम।’
चौधरी उत्तम चंद ने लिखा, ‘किऊल बिहार में ट्रेन को धक्का देकर, गियर में डालकर, क्लच छोड़ते हैं, तब इंजिन स्टार्ट होता है’
कांग्रेस नेता अरुणेश यादव ने लिखा, ‘किऊल, बिहार में ट्रेन को धक्का देकर स्टार्ट किया गया!!’
पत्रकार अभिषेक आनंद ने लिखा, ‘कोई RT नहीं करेगा! देश की छवि ख़राब नहीं करनी है! शेयर करना ही है तो वन्दे भारत की कोई drone shot video @AshwiniVaishnaw जी के अकाउंट से लेकर ट्वीट कीजिए! इतने बड़े देश में एकाध घटना हो जाती है!’
वहीं गब्बर, स्वाति चौधरी और अतुल सिंह शानू समेत कई लोगों ने इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी 500 या 1000 वोटों के कम अंतर से करीबन 130 सीट जीती है? वायरल दावा गलत है
दावे की पड़ताल के लिए हमने कुछ कीवर्ड कि मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान 8 जून 2024 को प्रकाशित नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक किऊल जंक्शन पर गुरुवार (7 जून) को शाम के वक्त पटना-जसीडीह मेमू ट्रेन में अचानक आग लग गई। इंजन और दो बोगियां जलने लगी। फायर ब्रिगेड को सूचना तो दे दी गई, मगर ट्रेन को जलते देख यात्रियों से रहा नहीं गया। उन्होंने ट्रेन स्टाफ की हौसला अफजाई की और पूरी ट्रेन को आग लगी बोगियो से अलग कर दिया। इसके बाद सैकड़ों लोगों ने एक साथ ट्रेन को धक्का दिया और वो पटरी पर खिसकने लगी। इसके बाद कुछ लोगों ने हाथ बंटाया और ट्रेन के बोगियों को आग से बचा लिया गया।
वहीं ETV भारत की रिपोर्ट में बताया गया कि आग की खबर मिलते ही रेलवे के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गये। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश तेज हो गयी। इस बीच बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये और जलती बोगी को पूरी ट्रेन से अलग कर ट्रेन को धक्का देकर दूर ले गये। इससे आग और ज्यादा बोगियों में नहीं फैल सकी। करीब दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट होता है कि किऊल जंक्शन स्टेशन पर ट्रेन में आग लगने की वजह से यात्रियों ने बोगी को धक्का देकर अगला किया। यात्रियों द्वारा ट्रेन को धक्का देकर स्टार्ट करने का दावा भ्रामक है।
This website uses cookies.