अन्य

गरीबों के खिलाफ लड़ाई का पीएम मोदी के बयान का वायरल वीडियो एडिटेड है

राज्यसभा में दिए गए पीएम मोदी के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में पीएम मोदी कह रहे हैं कि आने वाले 5 वर्ष गरीबों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के हैं। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी गरीबों के ख़िलाफ़ लड़ाई की बात कर रहे हैं। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड निकला।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “आने वाले 5 वर्ष गरीबों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के हैं” : नरेंद्र मोदी नहीं, आपकी मंशा पूरी नहीं होगी. INDIA चट्टान की तरह आपको गरीब के ख़िलाफ़ लड़ने से रोकेगा।

पाली ने लिखा, ‘मोदी जी के मन की बात जुबां पर आ ही गयी – “गरीबों के ख़िलाफ़ लड़ाई” और कितना लूटेगी भाजपा? मिडल क्लास को ही खोखला कर के गरीब बना दिया है’

रोफ्ल गांधी 2.0 नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘आने वाले 5 वर्ष गरीबों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के हैं ~ PM मोदी’

वहीं Be the Change, प्रताप सोलंकी और मुनीश कुमार वर्मा ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: ‘हमारा मुंह काला हो गया…’, पीएम मोदी का यह वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में पीएम मोदी के भाषण का यह वीडियो हमें उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड़ मिला। वीडियो में ठीक 25:13 मिनट पर पीएम मोदी ने कहा,  “आदरणीय सभापति जी, आने वाले पांच वर्ष गरीबों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के हैं।” इसके तुरंत बाद पीएम मोदी ने अपनी गलती सुधारते हुए कहा, “आने आने वाले पांच वर्ष गरीबी के खिलाफ, गरीबों की लड़ाई…मैं मानता हूँ जब गरीब गरीबी के खिलाफ लड़ाई के लिए एक सामर्थ के साथ खड़ा हो जाता है तो ग़रीबों की गरीबी के खिलाफ लड़ाई सफलता को प्राप्त करती है। और इसलिए आने वाले पांच साल गरीबी के खिलाफ लड़ाई के निर्णायक वर्ष हैं…यह देश गरीबी के खिलाफ लड़ाई में विजयी होकर रहेगा। ये पिछले 10 साल के अनुभव के आधार पर मैं बहुत विश्वास से कह सकता हूँ।”

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि पीएम मोदी के भाषण का यह वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में पीएम ने अपने बयान को तुरंत सुधार लिया था, उन्होंने कहा कि आने वाले 5 वर्ष गरीबी के खिलाफ गरीबों की लड़ाई के निर्णायक वर्ष हैं।

Share
Tags: Fact Check Fake News गरीबों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई पीएम मोदी फैक्ट चैक वायरल वीडियो

This website uses cookies.