धर्म

RSS कार्यकर्ताओं द्वारा ईसाईयों को मारने की शपथ लेने का दावा गलत है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे भगवा रंग के कपड़े पहने कुछ लोगों को देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में RSS के वालंटियर्स को क्रिस्चियन कम्युनिटी के लोगों को मरने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। हालंकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।

इंडियन क्रिस्चियन कम्युनिटी ने एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुआ लिखा, ‘छत्तीसगढ़ में सैकड़ों RSS कार्यकर्त्ता को ईसाई लोगों को मरने के लिए प्रशिक्षित किया गया । उन्हें इसे पूरा करने का संकल्प दिलाया गया।’

रविंदर कपूर ने एक्स पर शेयर करते हुआ लिखा,’ छत्तीसगढ़ में सैकड़ों RSS कार्यकर्त्ता को ईसाई लोगों को मरने के लिए प्रशिक्षित किया गया। उन्हें इसे पूरा करने का संकल्प दिलाया गया।’

नुसरत ने एक्स पर शेयर करते हुआ लिखा,’ छत्तीसगढ़ में सैकड़ों RSS कार्यकर्त्ता को ईसाई लोगों को मरने के लिए प्रशिक्षित किया गया। उन्हें इसे पूरा करने का संकल्प दिलाया गया।’

जसीम ने एक्स पर शेयर करते हुआ लिखा,’ छत्तीसगढ़ में सैकड़ों RSS कार्यकर्ताओं को ईसाई लोगों को मरने के लिए प्रशिक्षित किया गया। उन्हें इसे पूरा करने का संकल्प दिलाया गया।’

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला 5 साल पुराना है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो से संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। लेकिन हमें इस से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। पड़ताल में आगे वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें अरुण पन्नालाल नमक एक्स हैंडल पर यह वीडियो मिला। जिसमे कमेंट पढ़ने पर हमें संदेह हुआ की यह वीडियो छत्तीसगढ़ का नहीं, बल्कि दक्षिण भारत का है।

वीडियो को गौर से देखने पर हमें टीशर्ट पर तेलुगु भाषा में बजरंग दल लिखा दिखा। जिसके पीछे भगवान हनुमान की तस्वीर छपी है। इससे पता चलता है कि वीडियो में नारे लगाने वाले लोग बजरंग दल के तेलुगु सदस्य हैं।

Screenshot of Viral Video

अधिक जानकारी के लिए हमने लिंग्विस्ट एक्सपर्ट से संपर्क किया। उन्होंने बताया की वायरल वीडियो गलत दावे के साथ पेश किया जा रहा है। वीडियो में ईसाइयों को मारने की कोई शपथ नहीं ली गई है। वीडियो में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तेलुगु भाषा में संकल्प लेते हुए कहा कि, ‘हम सब हिंदू धर्म और इसकी विरासत के कल्याण की प्रार्थना करते हैं। मैं निस्वार्थ रूप से अपना शरीर, हृदय और आत्मा हिंदू धर्म की सेवा में समर्पित करूंगा।’ वीडियो में सनातन धर्म की रक्षा की बात की गई है और इसमें कहीं भी ईसाइयों का जिक्र नहीं है।

दावा छत्तीसगढ़ में आरएसएस के वालंटियर्स को क्रिस्चियन कम्युनिटी के लोगों को मरने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।
दावेदार रविंदर कूपर, इंडियन क्रिस्चियन कम्युनिटी व अन्य
निष्कर्ष वायरल वीडियो में ईसाइयों को मारने की कोई शपथ नहीं ली गई है। वीडियो में सनातन धर्म की रक्षा की बात की गई है, जिसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Share
Tags: Bajrang dal Fact Check Fake News RSS आरएसएस छत्तीसगढ़ फैक्ट चैक

This website uses cookies.