एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम चर्चा में बना हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट्स की हिट लिस्ट में सबसे ऊपर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का भी नाम है। इस बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो वायरल है जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सलमान ने लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक है।
डॉ. शीतल यादव ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, सलमान खान ने साफ शब्दों में लॉरेंस बिश्नोई को जवाब दिया है। “भिड़ोगे तो मिट जाओगे”
बेवजह-के-ख़याल नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘सलमान खान का पैग़ाम लॉरेंस बिश्नोई को।’
जावेद खान ने लिखा, ‘सलमान खान ने साफ शब्दों में लॉरेंस बिश्नोई को जवाब दिया है। “भिड़ोगे तो मिट जाओगे”‘
अब्बास रिज़वी ने लिखा, ‘इतना कुछ हो जाने के बाद सलमान खान ने दी लॉरेंस बिश्नोई को धमकी’
वहीं सैय्यद उज़मा परवीन समाजवादी न्यूज़, मिस्टर कूल और ध्रुव राठी पैरोडी ने भी यही दावा किया है।
यह भी पढ़ें: मणिपुर में BSF जवानों द्वारा ईसाई महिला की पिटाई और बलात्कार का दावा गलत है
पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के अलग-अलग स्क्रीनशॉट को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान वायरल क्लिप का पूरा वीडियो हमें 16 अप्रैल 2024 को सांसद टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला।
वीडियो टाइटल के लिखा है कि ‘अभिनेता सलमान खान ने लॉकडाउन दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाले लोगों को संदेश दिया।’ कोरोना महामारी के समय सलमान खान ने यह वीडियो जारी कर लोगों से घर में रहने और सावधानी बरतने की अपील की है।
दावा | सलमान खान ने साफ शब्दों में लॉरेंस बिश्नोई को जवाब देते हुए कहा कि भिड़ोगे तो मिट जाओगे। |
दावेदार | डॉ. शीतल यादव, जावेद खान व अब्बास रिज़वी |
फैक्ट चेक | यह वीडियो चार साल पुराना है। सलमान खान ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता संदेश जारी किया था। उन्होंने लॉकडाउन में लोगों से घरों में रहने की अपील की थी। |
This website uses cookies.