अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट देशभर से विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित कर रहा है। वहीं जैसे जैसे प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है, राम मंदिर के खिलाफ दुष्प्रचार बढ़ गया हैं। सोशल मीडिया में अब एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में एक खुले मैदान में सामूहिक शौचालय नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ दावा है कि अयोध्या में आने वाले लोगों के लिए इस तरह की तैयारी की गयी हालाँकि हमारी पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो अयोध्या का नहीं है।
राजीव त्यागी ने लिखा, ‘अयोध्या आने वाले आगंतुकों के लिए व्यवस्था – खुले भारतीय शौचालयों की दो पंक्तियाँ, उनकी सामग्री को सीधे एक खुली गहरी खाई वाले शौचालय में डाला जाता है…’
Arrangements for visitors to Ayodhya – two rows of open Indian toilets, directly splashing their contents into an open deep trench latrine… 😎 pic.twitter.com/Ry8Fyt3eMI
— Rajiv Tyagi (@rajivtango) January 3, 2024
एंटी इंडिया एक्स अकाउंट ‘Crime Reports India‘ ने लिखा, ‘अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए हिंदू श्रद्धालुओं के लिए सामूहिक शिटिंग की व्यवस्था। वे इसे खुले में, पास-पास बैठकर कर सकते हैं’
India: Mass Shitting arrangements in Ayodhya India for Hindu devotee’s visiting Ram Temple. They can do it in open, sitting side by side https://t.co/jhXaDXdLyT #India
— Crime Reports India (@AsianDigest) January 2, 2024
एंटी हिंदू अकाउंट ‘Sikhs are not Hindu‘ ने लिखा, ‘भारत के अयोध्या में राम मंदिर जाने वाले हिंदू श्रद्धालुओं के लिए शिटिंग व्यवस्था। वे इसे खुले में, पास-पास बैठकर कर सकते हैं। अब आप डंप लेते समय हाथ पकड़ सकते हैं। जय हो टट्टी साथ-साथ करने वाले बाबा जी की’
India: Mass Shitting arrangements in Ayodhya India for cHindu devotee’s visiting Ram Temple. They can do it in the open, sitting side by side.
— Sikhs are not Hindu (@akal_de_sewadar) January 3, 2024
Now you can hold hands while taking a dump.
jai ho tati saath saath karne wale baba ji ki 🙏 pic.twitter.com/kPWL3Rzcf2
इसके अलावा इस वीडियो को पैरोडी अकाउंट kaleen bhaiya, NV, @Based_gryoper, रिफत वानी समेत कई यूजर्स ने शेयर किया है।
फैक्ट चेक
पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया तो हमने अमित दुबे के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो में वायरल वीडियो से सम्बंधित द्रश्यों को देखा जा सकता है। करीबन 12 मिनट के इस वीडियो को 11 दिसम्बर 2023 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो में यूट्यूबर अमित ने बताया है कि यूपी के वाराणसी में स्वर्वेद महामंदिर धाम का उद्घाटन के लिए पीएम मोदी आएंगे। इस धाम के उद्घाटन के लिए सामूहिक टेंट, हवन कुंड की व्यवस्था की गयी है। साथ ही सामूहिक शौचालय भी बनाए गए हैं।
इसके बाद हमने ‘स्वर्वेद महामंदिर धाम’ सम्बन्धित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो जी न्यूज़ की एक रिपोर्ट मिली। 11 दिसम्बर 2023 प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर धाम 17 और 18 दिसंबर को विहंगम योग संत समाज के सौवें वार्षिकोत्सव पर प्रवचन पंडाल बनाया गया। 20 लाख स्क्वायर फीट में फैले हुए 25 हजार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ में 108 ब्लॉक बनाए जा रहे हैं. इन ब्लॉक का नाम प्राचीनतम मंत्र द्रष्टा ऋषियों और ऋषिकाओं के नाम पर होंगे. इसमें हर ब्लॉक में 232 कुंड होंगे। सुगमता से भोजन प्रसाद के इंतजाम के लिए 12 भोजनालय बनाए जा रहे हैं. इसमें प्रत्येक में बीस-बीस काउंटर होंगे। साथ ही छह सांस्कृतिक भोजनालय भी बनाए जा रहे हैं जिसमें अलग-अलग राज्यों के अनुसार व्यंजन तैयार किए जाएंगे।
इसके बाद हमे 18 दिसम्बर 2023 को प्रकाशित जनसत्ता की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने वाराणसी में स्वर्वेद मंदिर का उद्घाटन किया। उनके साथ प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे। स्वर्वेद मंदिर 1,000 करोड़ की लागत से बना है। पिछले 20 सालों से यह मंदिर बन रहा है। यह सात मंजिल का है और दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर है। यहां पर एक साथ 20,000 लोग योग और ध्यान कर सकते हैं।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया में सामूहिक शौचालय का वायरल वीडियो अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों का नहीं हैं, बल्कि यह वीडियो वाराणसी में ‘स्वर्वेद महामंदिर धाम’ के उद्घाटन कार्यक्रम का है।
दावा | अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में आने वालों के लिए सामूहिक शौचालय बनाए गए हैं |
दावेदार | राजीव त्यागी, Crime Reports India समेत अन्य |
फैक्ट | भ्रामक |