सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी और युवक के बीच बहस का वीडियो वायरल है। वीडियो में पुलिसकर्मी युवक को धमकी देते हुए कहता है कि ‘एक मिनट नहीं लगेगा ठोक दूंगा यहीं।’ इसे हाल ही का बताकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश का है, जहाँ एक दरोगा ने युवक को जान से मारने की धमकी दी। हालांकि पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।
कांग्रेस नेता अरुणेश यादव ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘अपना उत्तर प्रदेश !!’
अपना उत्तर प्रदेश !!
— Dr. Arunesh Yadav (डॉ अरुणेश यादव) (@YadavArunesh) March 22, 2025
#जंगलराज pic.twitter.com/KVYQ5pIX8B
समाजवादी प्रहरी ने लिखा, ‘अपना उत्तर प्रदेश !!’
अपना उत्तर प्रदेश !!
— Samajwadi Prahari (@SP_Prahari) March 22, 2025
#जंगलराज pic.twitter.com/ZL9dP1xZMo
अतीक रहमान ने लिखा, ‘अपना उत्तर प्रदेश !! काश यही आवाज बड़ों के सामने निकलती ऐसे ही धमकी देते वहां तो मार खा के और खाली खा के आ जाते हैं’
अपना उत्तर प्रदेश !!
— Atiqur Rahman (@AtiqurR60101718) March 23, 2025
काश यही आवाज बड़ों के सामने निकलती ऐसे ही धमकी देते वहां तो मार खा के और खाली खा के आ जाते हैं
#जंगलराज pic.twitter.com/1FOAoAR19l
वहीं अनिल कुमार पाल ने लिखा, ‘Up पुलिस है भाई एक मिनट में ठोक दूंगा’
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में भाजपा विधायक द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी से मारपीट की घटना 5 साल पुरानी है
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल में संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें 19 जुलाई 2023 को प्रकाशित अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मेरठ की है। दरअसल, सदर थाना क्षेत्र में कैंट कार्यालय के बराबर एक मकान में अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण के लिए टीम पहुंची तो मकान मलिक व बेटे ने विरोध कर दिया। इस पर दरोगा ने छात्र को खुलेआम एक मिनट में ठोक देने की धमकी दे डाली।
कैंट बोर्ड कार्यालय के बराबर में रहने वाले व्यापारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि एक महीने पहले उनके घर में आग लग गई थी, जिसके चलते उन्होंने मकान में रंगाई-पुताई कराई थी। मंगलवार को वह परिवार के साथ मकान पर ताला लगा कर बाहर गए थे। इसी दौरान कैंट बोर्ड के जेई अवधेश यादव सदर पुलिस और कैंट बोर्ड की टीम को साथ लेकर शैलेंद्र के घर पर पहुंचे और मकान में अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए बुलडोजर से आगे का हिस्सा तोड़ डाला। मामले की जानकारी मिलने पर आनन-फानन शैलेंद्र परिवार के साथ वापस लौटे। शैलेंद्र के बेटे सचिन ने कैंट बोर्ड की टीम का विरोध करते हुए दरोगा श्यौराज सिंह से शिकायत की। आरोप है कि इस दौरान श्यौराज सिंह ने आपा खो दिया और कई बार सचिन को ठोक डालने की धमकी दे डाली।
वहीं दरोगा श्यौराज सिंह ने कहा कि कैंट बोर्ड टीम ध्वस्तीकरण के लिए गई थी, जहां कार्रवाई के दौरान युवक ने पुलिसकर्मियों से ने गाली-गलौच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। मैंने युवक को उठाकर पटकने की बात कही है। ठोक देने की बात नहीं कही।
दावा | उत्तर प्रदेश में दरोगा ने युवक को धमकी देते हुए कहा, ‘यहीं ठोक दूंगा।’ |
दावेदार | अरुणेश यादव, समाजवादी प्रहरी व अन्य |
निष्कर्ष | मेरठ में दरोगा द्वारा युवक को ठोकने की धमकी देने का वीडियो दो साल पुराना है। इसे हाल ही का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है। |