Home अन्य सड़क पर पाइपलाइन फटने का केरल का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
अन्यराजनीतिहिंदी

सड़क पर पाइपलाइन फटने का केरल का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

Share
Share

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यातायात के बीच सड़क के नीचे से अचानक पानी निकलने लगता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को साझा कर नरेंद्र मोदी सरकार के विकास कार्यों पर तंज कस रहे हैं। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो केरल का है। इसका केंद्र की मोदी सरकार से कोई लेना देना नहीं है।

समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने लिखा, ‘मोदी जी का विकास ज्वालामुखी जैसे जहाँ देखो वहाँ फट पड़ रहा है।’

कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने लिखा, ‘ये मोदी जी का विकास मॉडल हैं या किसी भूत प्रेत का काम?‘

कांग्रेस नेता अर्चना चौबे ने लिखा, ‘मोदी जी का विकास ज्वालामुखी जैसा जहाँ देखिए वहीं फट पड़ रहा है‘

हिंदी खबर ने लिखा, ‘देखते ही देखते जमीन फाड़ कर निकलने लगा फव्वारा। सपा नेता IP Singh ने यह वीडियो ट्वीट किया है, वीडियो को ट्वीट करते हुए उन्होने कहा ‘मोदी जी का विकास ज्वालामुखी जैसे जहाँ देखो वहाँ फट पड़ रहा है’

जीतू बुरड़क ने लिखा, ‘ये है मोदी जी का विकास मॉडल।‘

कांग्रेस समर्थक शांतनु ने लिखा, ‘कांग्रेस सरकार के दौरान लोगों के पास केवल अच्छी गुणवत्ता वाली सड़कों तक ही पहुंच थी, लेकिन सड़कों पर सुंदर जल फव्वारे नहीं थे। मोदी जी आए और अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी का उपयोग किया और अब वे भारतीय सड़कों पर जल फव्वारों का आनंद ले रहे हैं। धन्यवाद मोदी जी।‘

Source-X

फेक न्यूज़ पेडलर सदफ अफरीन ने लिखा, ‘ज़मीन फटा और फव्वारा निकला! जहां देखो बस विकास ही विकास दिख रहा है!‘

इसके अलावा इस वीडियो को राजेन्द्र पोसवाल, जयसिंह प्रताप यादव और फिजा 786 ने शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: आजम खान के रिजॉर्ट से अवैध कब्जा कोर्ट के आदेश पर तोड़ा गया है

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की पड़ताल करने के लिए, हमने वीडियो के की फ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। इसके बाद हमें रिपोर्टर लाइव नामक यूट्यूब चैनल पर 25 फरवरी 2024 को प्रकाशित एक वीडियो मिला। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘कोझिकोडे के 10वें मील पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पेयजल पाइप टूट गई।’

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने भारतीय संविधान के सातवें अनुसूची की मदद ली। इसके अनुसार यह स्पष्ट हुआ कि पेयजल आपूर्ति राज्य सरकार के अंतर्गत आती है। सातवीं अनुसूची के मुताबिक जल, अर्थात् जल आपूर्ति, सिंचाई और नहरें, जल निकासी और तटबंध, जल भंडारण और जल शक्ति, सूची I की प्रविष्टि 56 के प्रावधानों के अधीन आते हैं।

निष्कर्ष: रिपोर्ट से स्पष्ट होता है कि सड़क पर पानी के पाइप फटने का वीडियो केरल का है। केरल में वामपंथी सरकार है जो इंडी गठबंधन का हिस्सा है। इस मामले से केंद्र सरकार का कोई लेना-देना नहीं है।

Share