राजनीति

तलवारबाजी करती महिला का वायरल वीडियो दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का नहीं है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला नदी से पानी लेकर हाथ धोती है, फिर रंगोली बनाकर शस्त्र पूजा करती है, अभ्यास करती है और हनुमान दंड (व्यायाम) करती नजर आती है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह महिला दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हैं। हालांकि हमारी जांच में यह दावा गलत पाया गया है।

त्रिशूल अचूक ने लिखा, ‘आरएसएस कार्यकर्ता रेखा गुप्ता, जो अब दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं, का पुराना वीडियो। पड़ गयी ठंडक…..केजरीवाल! भाग जहाँ तक भागा जाए…’

ए कुमार ने लिखा, ‘RSS की राष्ट्रीय महिला की पूर्व कार्यकर्ता रेखा गुप्ता, जो अब दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं,की पुरानी वीडियो’

इसके अलावा इस दावे को कोमल शेखावत, संदीप और रतन अग्रवाल ने किया.

यह भी पढ़ें: नफरत फैलाने के कारण धीरेंद्र शास्त्री से भाई द्वारा रिश्ता तोड़ने का दावा गलत, वायरल वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें इंस्टाग्राम पर आर्टिस्ट पायल जादव का यही वीडियो मिला। पायल ने यह वीडियो दो दिन पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था।

दावादिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शस्त्र पूजा कर रही हैं और अभ्यास कर रही हैं।
दावेदारसोशल मीडिया यूजर्स
निष्कर्षवायरल वीडियो में दिख रही महिला रेखा गुप्ता नहीं बल्कि इंस्टाग्राम यूजर पायल जादव हैं।
Share

This website uses cookies.