सोशल मीडिया पर क्रिकेटर विराट कोहली की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। तस्वीर में विराट कोहली अपने फोन पर राहुल गांधी की वीडियो देख रहे हैं। वहीं कांग्रेस समर्थक भी इसे जमकर शेयर कर यही दावा कर रहे हैं कि विराट राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस देख रहे हैं। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
कांग्रेस समर्थक सुरभि ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘एक्सक्लूसिव विजुअल्स, विराट कोहली कल आरजी की पीसी देख रहे हैं’
Newton नाम के एक्स हेंडल ने लिखा, ‘एक्सक्लूसिव विजुअल्स, विराट कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने पर राहुल गांधी की रील देख रहे हैं’
अक्षित ने लिखा, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि विराट कोहली राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस देख रहे थे, जहां आरजी “कांग्रेस बैंक खातों को फ्रीज करने” के बारे में बात कर रहे हैं। भारत के एक लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष नागरिक के रूप में, कोहली असंवैधानिक “बैंक खातों को फ्रीज करने” के बारे में बहुत जागरूक हैं।’
चंदन सिन्हा ने लिखा, ‘विराट कोहली अगले पीएम राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस देख रहे हैं’
चीकू ने लिखा, ‘राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस देख रहे हैं विराट कोहली? यह मुझे अब तक का सबसे खुश प्रशंसक बना देगा, जब मैं अपने एक आदर्श को दूसरे को देखता हुआ देखूंगा!’
अपर्णा अग्रवाल ने लिखा, ‘राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखते विराट’
वहीं शिवराज यादव, आशीष सिंह, आनंद दसा, शिवम कुमार और गुलशन कुमार ने इसी दावे के साथ फोटो शेयर की है।
यह भी पढ़ें: बदायूं में दो बच्चों की हत्या मामले में कोई पुराना विवाद नहीं था
दावे की पड़ताल में हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च किया तो यह तस्वीर हमें इंस्टाग्राम पर virat__.forever_ नाम के अकाउंट पर मिली। कैप्शन में लिखा है, “जियो एडवर्टाइजमेंट की शूटिंग शुरू होने से पहले चिल करते विराट कोहली।” इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि विराट फोन पर राहुल गाँधी की प्रेस कांफ्रेंस को नहीं देख रहे।
इसके अलावा एक्स पर भी हमे यही तस्वीर मिली जिसे देखने पर स्पष्ट होता है कि विराट कोहली अपने मोबाइल में राहुल गाँधी की प्रेस कांफ्रेस नहीं देख रहे हैं।
निषकर्ष: हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। असल तस्वीर में विराट अपने मोबाइल में राहुल गाँधी की प्रेस कांफ्रेस नहीं देख रहे हैं।
दावा | क्रिकेटर विराट कोहली अपने मोबाइल में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की प्रेस कांफ्रेस देख रहे हैं। |
दावेदार | शिवराज यादव, आशीष सिंह, आनंद दसा, शिवम कुमार गुलशन कुमार व अन्य |
फैक्ट चेक | एडिटेड व भ्रामक |
This website uses cookies.