आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को मात दी। इस हार के साथ भारतीय क्रिकेट फैंन का दिल टूट गया। हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को लेकर कई प्रकार की प्रतिक्रियां आ रही हैं। वहीं कुछ बुद्धिजीवियों ने भारत की हार में भी राजनीतिक एंगल खोज लिया है। उनका मानना है कि जब जब कांग्रेस की सरकार रही है तब तब भारत विश्व कप जीता है और जब जब भाजपा की सरकार रही है तब तब भारत विश्व कप हारा है। हालाँकि हमारी पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा भ्रामक है।
जैकी यादव ने लिखा, ‘1983 में प्रधानमंत्री थीं इंदिरा गांधीभारत फाइनल खेला और विश्व कप जीता। 2003 में प्रधानमंत्री थे अटल बिहारी वाजपेई भारत फाइनल खेला और हारा 2007 में प्रधानमंत्री थे मनमोहन सिंह भारत फाइनल खेला और जीता 2011 में प्रधानमंत्री थे मनमोहन सिंह भारत फाइनल खेला और जीता 2015 में प्रधानमंत्री थे नरेंद्र मोदी भारत हारा 2019 में प्रधानमंत्री थे नरेंद्र मोदी भारत हारा 2023 में प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी भारत फाइनल खेला और हारा यानि जब जब कांग्रेस की सरकार रही है तब तब भारत विश्व कप जीता है और जब जब भाजपा की सरकार रही है तब तब भारत विश्व कप हारा है।’
कांग्रेस नेता अरुणेश यादव ने लिखा, ‘आंकड़े देखिए… 1983 में हम जीते, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी थी! 2003 में हम हारे, प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी थे!! 2011 में हम जीते, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी थे.. 2023 में हम हारे, प्रधानमंत्री मोदीजी थे…. और 2014 के बाद से हम कोई ICC टूर्नामेंट नही जीते…..’
इसे भी पढ़िए: पीएम मोदी ने विपक्ष को फांसी देने की बात नहीं कही, वायरल वीडियो एडिटेड है
पड़ताल में हमने सबसे पहले देखा कि 1975 से 2023 तक कुल 13 बार 50-50 ODI वर्ल्ड कप का आयोजन है। वहीं अब तक आठ बार T20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो चुका है। भारत ने 1983 और 2011 दो बार वर्ल्ड कप जीता है। जबकि 2007 में भारत में T20 वर्ल्ड कप जीता। इन तीनों जीत के दौरान केंद्र में कांग्रेस सरकार थी। हालाँकि कांग्रेस की सरकार के समय साल 1975, 1979, 1987, 1992, 1996, 1999, 2009, 2010, 2012 और 2014 के वर्ल्ड कप में भारत को हार मिली थी।
जानकारी के लिए बता दें कि वर्ल्ड कप जीतने या हारने में किसी भी सरकार का हाथ नहीं होता। भारत में क्रिकेट को BCCI (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया) कंट्रोल करता है, यह एक स्वतंत्र निकाय है। खिलाडियों का चयन और उनकी ट्रैनिग BCCI के हाथ में होती है। लेकिन आकड़ों को तोड़ मरोड़ कर वर्ल्ड कप की जीत का श्रेय कांग्रेस को दिया जा रहा है।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि वर्ल्ड कप में हार के दौरान कई बार कांग्रेस सरकार भी केंद्र में थी हालाँकि क्रिकेट टूर्नामेंट में किसी सरकार की भूमिका नहीं होती है।
दावा | कांग्रेस की सरकार में भारत ने वर्ल्ड कप जीता |
दावेदार | जैकी यादव |
फैक्ट | वर्ल्ड कप में हार के दौरान कई बार कांग्रेस सरकार भी केंद्र में थी हालाँकि क्रिकेट टूर्नामेंट में किसी सरकार की भूमिका नहीं होती है। |
This website uses cookies.