राजनीति

‘वो गाल कौन सा था’… थप्पड़कांड को लेकर रिपोर्टर ने कंगना से नहीं पूछा यह सवाल, वायरल वीडियो एडिटेड है

हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रणौत के साथ हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने की घटना हुई। हवाई अड्डे पर एक लेडी कांस्टेबल ने कंगना को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। इस वीडियो के साथ दावा है कि एक रिपोर्टर ने कंगना से सवाल पूछा था कि मैडम जी, वो गाल कौन सा था? हालांकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो एडिटेड है।

कांग्रेस समर्थक अनिका पांडे ने लिखा, ‘पत्रकार: मैडम जी, वो गाल कौन सा था जिसपे “थप्पड़” पड़ा था ? कंगना:……………………………………………………… “किसान” की “शेरनी” बेटी ने “कंगना रनौत” को ज़िंदगी भर का ज़ख़्म दे दिया है. कंगना जबतक धरती पर रहेंगी, वो “थप्पड़” याद आता रहेगा.’

असम प्रदेश यूथ कांग्रेस ने लिखा, ‘रिपोर्टर To Kangana Ranaut मैडम जी वो गाल कौन सा था जिस पर थप्पड़ पड़ा था’

कांग्रेस कार्यकर्त्ता दीपक खत्री ने लिखा, ‘रिपोर्टर To कंगना राणावत… मैडम जी वो गाल कौन सा था जिस पर थप्पड़ पड़ा था’

विपिन पटेल ने लिखा, ‘इतनी बेज्जती कौन करता है रिपोर्टर To कंगना राणावत… मैडम जी वो गाल कौन सा था जिस पर थप्पड़ पड़ा था’

यादव समाज ने लिखा, ‘रिपोर्टर To कंगना रानोत … मैडम जी वो गाल कौन सा था जिस पर थप्पड़ पड़ा था क्या ऐसे सवाल पूछना उचित है??’

कविश अजीज ने लिखा, ‘रिपोर्टर- मैडम जी….मैडम जी….मैडम जी वह गाल कौन सा था’

फैक्ट चेक

पड़ताल में वायरल वीडियो के अलग अलग फ्रेम को रिवर्स सर्च किया तो यह वीडियो हमे इन्स्टाग्राम पर ‘Instant Bollywood’ अकाउंट पर मिला। इस वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि रिपोर्टर उनसे घटना के सम्बन्ध में सवाल कर रहे हैं, किसी ने उनसे यह नहीं पूछा कि वो गाल कौन सा जिस पर थप्पड़ पड़ा था।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि किसी रिपोर्ट ने कंगना से गाल बताने को लेकर सवाल नहीं पूछा था, वायरल वीडियो एडिटेड है।

Share

This website uses cookies.