हिंदी

बाढ़ से तबाह पाकिस्तान की मदद करेगा भारत? फैक्ट चेक

पाकिस्तान में बाढ़ ने कहर बरपाया है जिसमें अबतक 400 बच्चों समेत 1200 लोगों की जान जा चुकी है इसी बीच भारतीय मीडिया में एक खबर को खूब हवा दी गई है जिसमें दावा किया गया है कि भारत, पाकिस्तान को बाढ़ से उबरने के लिए उसे मानवीय सहायता भेजेगा।

इस खबर को दैनिक भास्कर, न्यू इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स नाउ हिंदी, रजत शर्मा डॉट इन समेत कई प्रमुख व लोकल चैनलों ने प्रकाशित किया है।

Fact Check

हमनें इन खबरों के दावे की पड़ताल की तो हमें दावों से इतर जानकारी प्राप्त हुई।

कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें हिंदुस्तान टाइम्स का वीडियो मिला जिसमें बताया गया कि पाक राहत पर विदेश मंत्रालय के स्पष्टीकरण से पता चलता है कि ऐसा कोई प्रस्ताव, अभी तक, सरकार के पास नहीं है।

आर्काइव लिंक

इसके अलावा आधिकारिक पुष्टि के लिए हमनें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची द्वारा 1 सितंबर को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवक्ता ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान में आई बाढ़ से तबाही पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। और इस प्राकृतिक आपदा के पीड़ित परिवारों व घायलों के प्रति सम्वेदना प्रकट की है।

पाकिस्तान को मदद भेजने व उसके साथ फिर से द्विपक्षीय व्यापार शुरू करने के सवालों पर उन्होंने कहा, “इसके आगे साझा करने के लिए मेरे पास कोई जानकारी नहीं है। जब होगा मेरे पास कहने के लिए तो मैं जरूर कहूंगा।”

पाकिस्तान द्वारा भारत से मदद के अनुरोध की खबरों पर प्रवक्ता ने यह कहा कि मैं ऐसे किसी विशेष अनुरोध से अवगत नहीं हूँ।

सन्दर्भ के लिए 5:36 टाइम फ्रेम से वीडियो देखें

इस प्रकार से विदेश मंत्रालय की सफाई से स्पष्ट है कि भारत के पास पाकिस्तान को बाढ़ से उबरने के लिए उसकी मदद का कोई आधिकारिक अनुरोध नहीं आया है ना ही भारत अभी ऐसे किसी कदम पर विचार नहीं कर रहा है।

Claim भारत पाकिस्तान बाढ़ से उबरने के लिए मानवीय सहायता भेज सकता है।
Claimed byदैनिक भास्कर, न्यू इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स नाउ, रजत शर्मा डॉट इन व लोकल चैनल
Fact Checkदावा अटकलों पर आधारित है, भारत अभी ऐसे किसी कदम पर विचार नहीं कर रहा है।

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का भंड़ाफोड़ करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगो की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द। 

Share
Tags: Pak Flood MEA India Arindam Bagchi Humanitarian Aid Clarification Media Fact Check

This website uses cookies.