हिंदी

क्या ATM से 4 बार से अधिक पैसा निकालने पर कुल ₹173 काटे जायेंगे? फैक्ट चेक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने नारे ‘अच्छे दिन आएंगे’ पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया यूजर्स एक पोस्ट को काफी तेजी से वायरल कर रहे हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि साल में 40 ट्रांजेक्शन (जमा/निकासी) से अधिक है तो 41वें ट्रांजेक्शन से हर बार ₹ 57.50 ग्राहक की जमा राशि से काट लिया जायेगा।

वायरल पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि यह योजना SBI ने RBI और केंद्र सरकार के साथ मिलकर बनाई है।

आर्काइव लिंक
आर्काइव लिंक
आर्काइव लिंक
आर्काइव लिंक

Fact Check

पोस्ट में किए जा रहे दावे सन्देहास्पद होने के कारण जब हमनें इसकी पड़ताल की तो इसकी सच्चाई कुछ और ही सामने आई।

वायरल पोस्ट में केंद्र सरकार की नीति से जोड़ा गया था लिहाजा सबसे पहले हमनें इसके सूचना स्रोत पीआईबी के ट्विटर टाइमलाइन को देखा जिसमें हमें वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावों को फर्जी करार देने वाला ट्वीट मिला।

ट्वीट में पीआईबी ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक ने ट्रांजेक्शन के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया है। अपने बैंक के ATM से हर माह 5 मुफ्त ट्रैन्ज़ैक्शन किए जा सकते हैं। इसके बाद अधिकतम ₹21/ट्रांजैक्शन या कोई टैक्स होने पर वह अलग से देना होगा।

आर्काइव लिंक

अतः पीआईबी के खण्डन से साफ हो जाता है कि वायरल पोस्ट में दावे फर्जी हैं और एसबीआई ने फिलहाल ट्रांजेक्शन के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया है।

Claim साल में 40 ट्रांजेक्शन से अधिक है तो 41वें ट्रांजेक्शन से हर बार ₹ 57.50 ग्राहक की जमा राशि से काट लिया जायेगा।
Claimed byसोशल मीडिया यूजर्स
Fact Checkअपने बैंक के ATM से हर माह 5 मुफ्त ट्रैन्ज़ैक्शन किए जा सकते हैं। इसके बाद अधिकतम ₹21/ट्रांजैक्शन या कोई टैक्स होने पर वह अलग से देना होगा।

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का भंडाफोड़ करने के लिए काम कर रहे हैं। हमारे पास दूसरों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

Share
Tags: SBI RBI ATM Transaction Charges Fake Message Viral Social Media PIB

This website uses cookies.