वायरल वीडियो में डांस कर रही महिला मुस्कान रस्तोगी नहीं हैं
मेरठ में सौरभ हत्याकांड की चर्चा हर तरफ हो रही है। पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ को मौत के घाट उतार दिया था। वहीं अब सोशल मीडिया पर डांस करती एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह महिला मुस्कान है। हालांकि पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।
बनवारी लाल आजाद नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘हिन्दू धर्म की मोतरमा अपने ब्वॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ अपने पति के 15 टुकड़े कर उस लाश को सीमेंट से ढकने वाली जाहिल औरत।’
किकी सिंह ने लिखा, ‘गौर से देखिए यह वही मुस्कान रस्तोगी है जिसने अपने पति को 15 टुकड़ों में काट दिया है नंगी होकर तो पहले से ही घूम रही थी बस ग्राहक नहीं मिल रहा था’
गढ़वाल साहब नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘गौर से देखिए यह वही ‘मुस्कान रस्तोगी’ है, जो अपने ब्राम्हण गजे’डी आशिक साहिल शुक्ला के साथ मिलकर एक ‘अनुसूचित वर्ग’ के होनहार युवा सौरभ राजपूत की ह’त्या कर दी इसके कर्म पहले से ही गं’दे थे, सौरभ समझ नहीं पाया’
वहीं UttarPradesh.ORG News ने भी इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में भाजपा विधायक द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी से मारपीट की घटना 5 साल पुरानी है
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें पलक सैनी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट मिला।
पलक सैनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में खुद को एक वीडियो क्रिएटर बताया है। उनके पेज पर इस प्रकार के कई डांस वीडियो मौजूद हैं।
दावा | वीडियो में डांस कर रही महिला प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या करने वाली मुस्कान है। |
दावेदार | गढ़वाल साहब, कीकी सिंह और बनवारी लाल आजाद |
निष्कर्ष | वीडियो में डांस कर रही महिला सौरभ की पत्नी मुस्कान नहीं है। वायरल वीडियो कंटेंट क्रिएटर पलक सैनी का है |
This website uses cookies.