Home हिंदी अडानी समूह व केले के व्यापार को लेकर साझा की जा रही है गलत फोटो
हिंदी

अडानी समूह व केले के व्यापार को लेकर साझा की जा रही है गलत फोटो

Share
Share

छिले हुए पैक्ड केलों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। तस्वीर को साझा कर दावा किया जा रहा है कि अडानी की कम्पनी 100 रुपए में सिर्फ 3 केले बेच रही है।

इस फोटो को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी अन्नू खान, भीम आर्मी सदस्य सुरजीत सिंह आजाद, सपा समर्थक राजेश समेत अन्य ने साझा किया है।

https://twitter.com/annukhan78/status/1590917842802999296?t=k9a1QPiIdXGjBHcceo8YuQ&s=08

हमारी टीम ने इस दावे की सत्यता जानने के लिए एक पड़ताल की। हमारी पड़ताल में सच्चाई दावे से बिल्कुल इतर निकली।

Fact Check

पड़ताल के शुरू में हमनें वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें वेरीफाइड ट्विटर यूजर स्टीफन साईमनोविज द्वारा 8 सितंबर 2018 को ट्वीट की गई फोटो मिलीं। दो तस्वीरों में से पहली तस्वीर वही थी जो अब अलग दावे के साथ वायरल है। तस्वीरें पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा, “यह पूरी तरह से केला है! एक फ्रेंच सुपरमार्केट (आज एक दोस्त द्वारा भेजा गया) में प्लास्टिक में बंद छिले हुए केले।”

उन्होंने आगे लिखा, “यह कुछ साल पहले प्लास्टिक में बंद एवोकाडो को लेकर हुए विरोध के बाद है। सुपरमार्केट के लिए अनावश्यक प्लास्टिक को खत्म करने का समय आ गया है।”

आगे अपनी पड़ताल को पुख्ता करने के लिए यह जानने की कोशिश की क्या अडानी समूह केले के व्यापार से जुड़ा हुआ है ? इस दौरान कुछ कीवर्ड्स सर्च से अडानी इंटरप्राइजेज की वेबसाइट मिली।

यहां बताया गया है कि अडानी समूह जो ब्रांड नाम FARM-PIK के तहत भारतीय फलों का व्यापार कर रहा है, ने ब्रांडेड फ्रूट सेगमेंट में अपने पदचिह्न का विस्तार किया है। कंपनी भारत में बिक्री के लिए विभिन्न देशों से सेब, नाशपाती, कीवी, संतरे, अंगूर आदि का आयात भी करती है।

स्त्रोत : अडानी इंटरप्राइजेज

इन तमाम बिंदुओं से विश्लेषण से स्पष्ट है कि जिस तस्वीर को वायरल कर दावा किया जा रहा है कि अडानी समूह 100 रुपए में तीन केले बेच रहा है, वो फ्रेंच सुपर मार्केट की है। इसके अलावा अडानी समूह केले का आयात कर व्यापार भी नहीं करता।

Claim अडानी समूह 100 रुपए में तीन केले बेच रहा है
Claimed byअन्नू खान, सुरजीत सिंह आजाद, राजेश समेत अन्य यूजर्स
Fact Checkफर्जी है

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

आप हमें UPI द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं : vgajera@ybl 

Share