प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल वाराणसी में एक रोड शो किया, उसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पीएम मोदी के पीछे बैठे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चेहरा धुंधला दिखाया गया है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी के इशारे पर योगी आदित्यनाथ के चेहरे को धुंधला किया गया है।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘एक महंत को चौखट पर बिठा कर उनका चेहरा भी ब्लर कर दिया गया फ़ोटोजीवी की आत्ममुग्धता का कोई अंत नहीं!’
एक महंत को चौखट पर बिठा कर उनका चेहरा भी ब्लर कर दिया गया
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 14, 2024
फ़ोटोजीवी की आत्ममुग्धता का कोई अंत नहीं! pic.twitter.com/bdH61ujbfp
भाविका कपूर ने X पर लिखा, ‘देश के सबसे बड़े प्रदेश के चुने हुए मुख्यमंत्री के चेहरे को ANI चैनल ने धुंधला कर दिया। लेकिन क्यों? ऐसा करने के लिए किसने कहा होगा?‘
देश के सबसे बड़े प्रदेश के चुने हुए मुख्यमंत्री के चेहरे को ANI चैनल ने धुंधला कर दिया।
— Bhavika Kapoor 2 (@bhavi_kap) May 14, 2024
लेकिन क्यों? ऐसा करने के लिए किसने कहा होगा?pic.twitter.com/gDynDY87Ex
विनीता गौर ने लिखा, ‘देश के सबसे बड़े प्रदेश के चुने हुए मुख्यमंत्री के चेहरे को ANI चैनल ने धुंधला कर दिया। लेकिन क्यों? ऐसा करने के लिए किसने कहा होगा?‘
कुछ गौर किया???
— विनीता जैन (@Vinita_Jain7) May 14, 2024
नहीं
आंखे खोल कर देखिए
लाइमलाइट कोई और न ले ले इसलिए फोटोजीवी ने बेचारे योगीजी का चेहरा ही ब्लर कर दिया।#मोदी_के_मन_की_माला#EkSantKafiHai#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/Lc7QGjtT2i
पैरोडी अकाउंट संदीप चौधरी ने लिखा, ‘यूपी के सबसे बड़े चेहरे का चेहरा धुँधला कर दिया। बाकी आप खुद समझदार हो।‘
यूपी के सबसे बड़े चेहरे का चेहरा धुँधला कर दिया।
— Sandeep Choudhary ABP News (@Sandeep_24news) May 14, 2024
बाक़ी आप खुद समझदार हो।
https://t.co/TlZecWKLLB
चिक्कू ने लिखा, ‘ क्या कोई अनुमान लगा सकता है मोदी के पीछे जिस इंसान का चेहरा ब्लर है वो कौन है?‘
Can anyone guess who the man behind Modi ji, blurred by the channel, is?
— Chikku (@imChikku_) May 14, 2024
Hint: UPpic.twitter.com/dRSZm0RzAa
यशवीर सिंह सेंगर ने लिखा, ‘क्या यह धुंधला चेहरा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और मोदी जी के बाद प्रधानमंत्री का सपना देखने वाले योगी आदित्यनाथ जी का है। अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी 2024 के बाद सच होने वाली है लगता तो ऐसा ही है। देश के सबसे बड़ी राज्य के मुख्यमंत्री और उनका चेहरा भी धुंधला कर दिया गया।‘
क्या यह धुंधला चेहरा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और मोदी जी के बाद प्रधानमंत्री का सपना देखने वाले योगी आदित्यनाथ जी का है।
— Yashveer Singh Sengar (@sengar_yashveer) May 14, 2024
अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी 2024 के बाद सच होने वाली है लगता तो ऐसा ही है।
देश के सबसे बड़ी राज्य के मुख्यमंत्री और उनका चेहरा भी धुंधला कर दिया गया। pic.twitter.com/v4UPNcsP86
GSS व्यूज ने लिखा, ‘यूपी के सबसे बड़े चेहरे का चेहरा धुँधला कर दिया। बाक़ी आप खुद समझदार हो।‘
यूपी के सबसे बड़े चेहरे का चेहरा धुँधला कर दिया।
— Gss
बाक़ी आप खुद समझदार हो।
https://t.co/YGuAGmtzgd(@Gss_Views) May 13, 2024
इसके अलावा सूर्या समाजवादी, शांतनु, अंशुमन, अशोक कुमार पांडे, सुरेन्द्र राजपूत ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का पुतला जलाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं की लुंगी में आग लगने का वीडियो भ्रामक है
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने ‘हिंदी खबर’ यूट्यूब चैनल पर मामले के संबंध में वीडियो देखा। हमें पीएम मोदी का काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करते हुए वीडियो नहीं मिला लेकिन हमें पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ का रोड शो करते हुए वीडियो मिला। रोड शो के वीडियो में हमने देखा कि स्क्रीन के दाएं और ऊपरी कोने में ब्लर किया गया है, जैसा की वायरल वीडियो में है।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने ANI द्वारा प्रसारित वीडियो देखा। ANI द्वारा प्रकाशित वीडियो में पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए दिखाई दे रहें हैं और उनके पीछे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठे हुए दिख रहें हैं। ANI के वीडियो में योगी आदित्यनाथ का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है।
पड़ताल में हमे पता चला कि ‘Hindi Khabar’ के कई वीडियोज में ‘Logo’ के पीछे का हिस्सा ब्लर आता है, संभवतः चैनल किसी दूसरे ‘Logo’ को छुपाने के लिए ऐसा करता है। काशी मंदिर में पूजा पाठ के वीडियो में भी ऐसा ही हुआ है जिस वजह से सीएम योगी का चेहरा ब्लर नजर आया है।

इसके बाद हमने नरेंद्र मोदी यूट्यूब चैनल पर पीएम मोदी का काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करते हुए प्रकाशित वीडियो देखा, जिसमें भी योगी आदित्यनाथ का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इसके अलावा, हमें ‘आज तक’ पर पीएम मोदी के काशी विश्वनाथ दर्शन का वीडियो मिला, जिसमें भी योगी आदित्यनाथ का चेहरा स्पष्ट है।
निष्कर्ष: योगी आदित्यनाथ के चेहरे को धुंधला नहीं किया गया है। ‘हिंदी खबर’ नामक चैनल ने अपने स्क्रीन के दाएं ओर धुंधला किया था, चूँकि सीएम योगी आदित्यनाथ ब्लर फ्रेम में आ रहें है, जिससे उनका चेहरा ब्लर दिख है। ‘हिंदी खबर’ के अलावा अन्य चैनलों पर योगी आदित्यनाथ का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
दावा | पीएम मोदी के इशारे पर योगी आदित्यनाथ के चेहरे को धुंधला कर दिया गया है |
दावेदार | सोशल मीडिया यूजर्स |
फैक्ट चेक | भ्रामक |
यह भी पढ़ें: यूपी में मुसलमानों को मतदान से रोकने का दावा भ्रामक है