प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल वाराणसी में एक रोड शो किया, उसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पीएम मोदी के पीछे बैठे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चेहरा धुंधला दिखाया गया है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी के इशारे पर योगी आदित्यनाथ के चेहरे को धुंधला किया गया है।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘एक महंत को चौखट पर बिठा कर उनका चेहरा भी ब्लर कर दिया गया फ़ोटोजीवी की आत्ममुग्धता का कोई अंत नहीं!’
भाविका कपूर ने X पर लिखा, ‘देश के सबसे बड़े प्रदेश के चुने हुए मुख्यमंत्री के चेहरे को ANI चैनल ने धुंधला कर दिया। लेकिन क्यों? ऐसा करने के लिए किसने कहा होगा?‘
विनीता गौर ने लिखा, ‘देश के सबसे बड़े प्रदेश के चुने हुए मुख्यमंत्री के चेहरे को ANI चैनल ने धुंधला कर दिया। लेकिन क्यों? ऐसा करने के लिए किसने कहा होगा?‘
पैरोडी अकाउंट संदीप चौधरी ने लिखा, ‘यूपी के सबसे बड़े चेहरे का चेहरा धुँधला कर दिया। बाकी आप खुद समझदार हो।‘
चिक्कू ने लिखा, ‘ क्या कोई अनुमान लगा सकता है मोदी के पीछे जिस इंसान का चेहरा ब्लर है वो कौन है?‘
यशवीर सिंह सेंगर ने लिखा, ‘क्या यह धुंधला चेहरा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और मोदी जी के बाद प्रधानमंत्री का सपना देखने वाले योगी आदित्यनाथ जी का है। अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी 2024 के बाद सच होने वाली है लगता तो ऐसा ही है। देश के सबसे बड़ी राज्य के मुख्यमंत्री और उनका चेहरा भी धुंधला कर दिया गया।‘
GSS व्यूज ने लिखा, ‘यूपी के सबसे बड़े चेहरे का चेहरा धुँधला कर दिया। बाक़ी आप खुद समझदार हो।‘
इसके अलावा सूर्या समाजवादी, शांतनु, अंशुमन, अशोक कुमार पांडे, सुरेन्द्र राजपूत ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का पुतला जलाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं की लुंगी में आग लगने का वीडियो भ्रामक है
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने ‘हिंदी खबर’ यूट्यूब चैनल पर मामले के संबंध में वीडियो देखा। हमें पीएम मोदी का काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करते हुए वीडियो नहीं मिला लेकिन हमें पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ का रोड शो करते हुए वीडियो मिला। रोड शो के वीडियो में हमने देखा कि स्क्रीन के दाएं और ऊपरी कोने में ब्लर किया गया है, जैसा की वायरल वीडियो में है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने ANI द्वारा प्रसारित वीडियो देखा। ANI द्वारा प्रकाशित वीडियो में पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए दिखाई दे रहें हैं और उनके पीछे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठे हुए दिख रहें हैं। ANI के वीडियो में योगी आदित्यनाथ का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है।
पड़ताल में हमे पता चला कि ‘Hindi Khabar’ के कई वीडियोज में ‘Logo’ के पीछे का हिस्सा ब्लर आता है, संभवतः चैनल किसी दूसरे ‘Logo’ को छुपाने के लिए ऐसा करता है। काशी मंदिर में पूजा पाठ के वीडियो में भी ऐसा ही हुआ है जिस वजह से सीएम योगी का चेहरा ब्लर नजर आया है।
इसके बाद हमने नरेंद्र मोदी यूट्यूब चैनल पर पीएम मोदी का काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करते हुए प्रकाशित वीडियो देखा, जिसमें भी योगी आदित्यनाथ का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इसके अलावा, हमें ‘आज तक’ पर पीएम मोदी के काशी विश्वनाथ दर्शन का वीडियो मिला, जिसमें भी योगी आदित्यनाथ का चेहरा स्पष्ट है।
निष्कर्ष: योगी आदित्यनाथ के चेहरे को धुंधला नहीं किया गया है। ‘हिंदी खबर’ नामक चैनल ने अपने स्क्रीन के दाएं ओर धुंधला किया था, चूँकि सीएम योगी आदित्यनाथ ब्लर फ्रेम में आ रहें है, जिससे उनका चेहरा ब्लर दिख है। ‘हिंदी खबर’ के अलावा अन्य चैनलों पर योगी आदित्यनाथ का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
दावा | पीएम मोदी के इशारे पर योगी आदित्यनाथ के चेहरे को धुंधला कर दिया गया है |
दावेदार | सोशल मीडिया यूजर्स |
फैक्ट चेक | भ्रामक |
यह भी पढ़ें: यूपी में मुसलमानों को मतदान से रोकने का दावा भ्रामक है
This website uses cookies.