आम तौर पर अभी तक यह धारणा थी कि दंगो की आग में घी डालने का काम अक्सर राजनेता करते हैं। ऐसा फिल्मों और किताबों में भी बताया गया है। लेकिन हरियाणा, नूह हिंसा ने एक नए संकल्पना को जन्म दिया है। अब दंगो की आग में घी राजनेता डालते हैं तो उनके साथ ट्विटर पर बैठकर इस्लामिस्ट फैक्ट चेकर आग में पेट्रोल डालते हैं। यानी जहां वोट बैंक की राजनीति इस्लामिक कट्टरपंथियों की मदद करती हैं वहीं फैक्ट चेकर्स/ पत्रकार कट्टरपंथियों को बहकाते है और प्रास्थिति को और ज्यादा भयावह बनाते हैं। फैक्ट चेकर इस काम में इसलिए माहिर हैं क्योंकि वो बेहद शातिर है। नूपुर शर्मा मामला एक जीता जागता उदाहरण है।
ट्विटर पर नूह हिंसा से जुड़े वीडियो का मानो बाढ़ आया है। Alt News का फैक्ट चेकर मोहम्मद ज़ुबैर ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर लिखा कि “ ये रहा एक और वीडियो में जहां बजरंग दल के लोग हथियार के साथ दिख रहें है।”
बता दें कि ज़ुबैर द्वारा शेयर किया गया वीडियो तकरीबन एक मिनट का है।
जिहादी ज़ुबैर के अलावा और भी इस्लामिक कट्टरपंथियों ने एक मिनट की वीडियो क्लिप को साझा किया है।
औरंगजेब का उपासक मोहम्मद तनवीर ने लिखा, “भगवा गमछा डाले हुए लोगों के हाथ मे आधुनिक हथियार, ऑटोमेटिक स्नाइपर है, जो अभी तक भारत के पुलिस के पास भी मौजूद नही है।
ऐसी बंदूके यह आतंकी लोग लेकर घूम रहे है, यह प्रमाण काफी नही है कि यह लोग धार्मिक यात्रा के नाम पर मेवात मे लूट पाट, अगजनी करने व हत्या करने गए थे??”
रूमी आलम ने लिखा, “हरियाणा के मेवात-नूंह इलाके में मुस्लिमों की ह//त्या करने के लिए भगवा आतंकवादी पुलिस प्रशासन के सामने खतरनाक हथियार लेकर घूम रहे थे !”
OFI ने हरियाणा नूह हिंसा से जुड़े पहले भी फैक्ट चेक रिपोर्ट छापे है। जिसमें हमने खुलासा किया है कि कैसे भ्रामक प्रचार कर इस्लामिक तत्व आगजनी और हिंसा को औचित्य सिद्ध करने पर प्रयत्न कर रहें है। ऐसे में हमारी देश हित में प्रबल जिम्मेदारी हो जाति है कि जिहादी ज़ुबैर और उसके जैसे अन्य जमात द्वारा किए गए दावों की सच्चाई का पता लगाया जाए। चलिए वायरल वीडियो की तहकीकात करते हैं!
जैसे कि आप, चरमपंथियों द्वारा वायरल वीडियो में देख सकते है कि उनका वीडियो का स्त्रोत वायरल हरियाणा नामक एक न्यूज़ एजेंसी है। हमने वायरल हरियाणा के फेसबुक पेज से पूरा वीडियो प्राप्त किया।
गौरतलब है कि वायरल हरियाणा का पूरा वीडियो तकरीबन नौ मिनट का है। और पूरा वीडियो कट्टरपंथियों के दावों के विपरीत एक अलग ही कहानी बयान कर रही है।
आप वायरल हरियाणा चैनल का पूरा वीडियो का यहां नीचे दिए देख सकते हैं।
वायरल हरियाणा ने लाइव प्रसारण करते हुए कहा कि, “ पुलिस व हिंदू संगठनों पर उपद्रियों ने चलाई गोलियां। डीएसपी, स एच ओ , होमगार्ड के जवान को लगी गोलियां। यहां करीबन दो हजार से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं।”
लाइव प्रसारण अपने आप में एक भयप्रद कहानी बयान कर रहा है। वीडियो में इस्लामिक चरमपंथियों द्वारा पथराव , गाड़ियों में आगजनी का करतूत सामने नजर आ रहा हैं।
यह रही वीडियो की कुछ तस्वीरें जिसको जिहादी ज़ुबैर और उसके जमात के लोगों ने एडिट कर हटा दिया था, ताकि अपने एजेंडे को सीच सके। अतः देश एवं राज्य की शांति और सौहार्द्र को बिगाड़ सके।
वीडियो के अंत कुछ अज्ञात लोग जाते हुए दिखाई दे रहें है जो अपनी जान माल बचाने के लिए हिंसाग्रस्त स्थान से भागते नजर आ रहें है। यह वही लोग है जिनका एडिटेड वीडियो कट्टरपंथियों द्वारा शेयर कर भ्रामक नैरटिव फैला रहे हैं।
अगर इस पूरे प्रकरण का निष्कर्ष निकाले तो यह पता चला है कि मुस्लिम समुदाय के कट्टरपंथी जमात ने हिंदू संगठनों द्वारा निकाले गए शोभा यात्रा के दौरान पुलिस और हिन्दुओं के ऊपर जानलेवा हमला किया। जिसमें कई पुलिस वालो की जान गई। वीडियो के अंत में कुछ अज्ञात व्यक्ति अपनी जान बचाने हेतु आत्मरक्षा के लिए गनर के साथ जाते हुए दिखाई दे रहें है।
अतः alt News का जिहादी फैक्ट चेकर मोहम्मद ज़ुबैर और उसके साथ अन्य कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहें दावे भ्रामक है। यह एडिटेड वीडियो साझा करने के पीछे एक मकसद है और वह है कि नूह और उसके आस पास के मुसलमानों को उकसाया जाए। उनके अंदर झूठा डर बनाया जाए, इस्लामोफोबिया का पाखंड रचा जाए और हिन्दुओं का नरसंहार करने के लिए प्रेरित किया जाए।
दावा | मोहम्मद ज़ुबैर और अन्य कट्टरपंथियों ने वीडियो साझा कर दावा किया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता खुले में बंदूक लेकर घूम रहे है। |
दावेदार | मोहम्मद ज़ुबैर, मोहम्मद तनवीर एवं अन्य जिहादी |
फैक्ट चेक | भ्रामक |
प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं
This website uses cookies.