Home अन्य डांस करते हुए वायरल वीडियो मोदी और सलमान के हमशक्ल का है
अन्यहिंदी

डांस करते हुए वायरल वीडियो मोदी और सलमान के हमशक्ल का है

Share
Share

सोशल मीडिया पर कुछ ही दिनों पहले गरबा खेलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का एक वीडियो जमकर वायरल था। वहीं यह मामला शांत होते ही अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी और सलमान खान के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। हालाँकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत निकला।

फेक न्यूज़ पेडलर तनवीर आलम ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘जीने के है चार दिन एक बार जो जाए जवानी फिर ना आये smart modi ji’

अखिल तुर्क ने भी एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए यही दावा किया है।

एक्स के अलावा यह वीडियो यूट्यूब पर भी वायरल है। पीआर तेलुगु ट्रैवेलर नाम के यूट्यूब चैनल ने इसे सलमान खान और पीएम मोदी का डांस बताया है।

https://youtu.be/CnO4iN4iq20?si=DG30MPpXlv0SUEzF

यह भी पढ़ें: मेरठ में दलित-पिछड़ी जाति के युवक पर ठाकुर ने पेशाब किया? आरोपी और पीड़ित एक ही जाति से हैं

फैक्ट चेक

इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया मगर यह वीडियो हमें किसी भी न्यूज़ वेबसाइट पर नहीं मिला। वहीं कुछ दिनों पहले ही ओएफआई ने गरबा करते हुए पीएम मोदी के वीडियो का फैक्ट चेक किया था। हमारी जांच में पता चला कि वह वीडियो पीएम मोदी का नहीं बल्कि उनके हमशक्ल विकास महंते का है। इस वीडियो को भी देखने पर हमें शक हुआ कि यह वीडियो विकास महंते का ही है। इसके बाद इसकी पुष्टि के लिए हमने विकास महंते का PR संभालने वाले अतुल से बात की। अतुल ने बताया कि “यह वीडियो पीएम मोदी का नहीं बल्कि विकास महंते का है। वह 5-6 नवंबर को लंदन के एक कार्यक्रम में गए थे, यह वीडियो उसी समय का है। वहीं वीडियो में दिख रहा दूसरा व्यक्ति सलमान खान नहीं बल्कि उनका हमशक्ल है।”

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि सलमान खान के साथ डांस करते हुए पीएम मोदी का वीडियो झूठा है। असल में यह वीडियो पीएम मोदी के हमशक्ल विकास महंते का है।

दावापीएम मोदी ने किया सलमान खान के साथ डांस 
दावेदारतनवीर आलम, अखिल तुर्क व अन्य 
फैक्टझूठ

 

Share