सोशल मीडिया में टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कार्यक्रम के होस्ट अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घोषणा मशीन बताते हुए सवाल पूछ रहे हैं। हालंकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो एडिटेड है।
कांग्रेस अनुमा आचार्य ने एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो हो सकता है कि कमाल AI का हो, लेकिन है मज़ेदार. KBC में शिवराज
हो सकता है कि कमाल AI का हो, लेकिन है मज़ेदार.
— Wg Cdr Anuma Acharya (Retd) (@AnumaVidisha) October 8, 2023
KBC में शिवराज 😂#SundayFunday pic.twitter.com/0FxDFc4Mlu
आम आदमी पार्टी के नेता पंकज सिंह ने लिखा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj घोषणा मशीन के नाम से प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में जाने जाते हैं।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj घोषणा मशीन के नाम से प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में जाने जाते हैं। pic.twitter.com/JA1W9yKNOC
— Pankaj Singh (@PankajSinghAAP) October 7, 2023
कांग्रेस नेता शिल्पी परिहार ने लिखा कि अब तो कौन बनेगा करोड़पति में सवाल – कौन से मुख्यमंत्री हैं , घोषणा मशीन..? मामा देख लो.. @ChouhanShivraj
अब तो कौन बनेगा करोड़पति में सवाल – कौन से मुख्यमंत्री हैं , घोषणा मशीन..?
— SHILPI PARIHAR (@ShilpiSinghINC) October 8, 2023
मामा देख लो.. @ChouhanShivraj pic.twitter.com/DdJVaRdsiR
नजर फरीदी ने लिखा कि घोषणा – मशीन मुख्यमंत्री
घोषणा – मशीन मुख्यमंत्री 😂 pic.twitter.com/sfkhwxvCMU
— नज़र फ़रीदी Nazar Faridi نظر فریدی (@NazarFaridiIND) October 8, 2023
यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो इजराइल द्वारा गाजा पर बमबारी का नहीं, फुटबॉल क्लब के सेलिब्रेशन का है
फैक्ट चेक
पड़ताल में हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को देखा। इस वीडियो में कार्यक्रम के होस्ट अमिताभ बच्चन सामने बैठे कंटेस्टेंट भूपेन्द्र चौधरी से 20 हजार रुपए के लिए छठवां सवाल पूछते हैं, इनमें से किस मुख्यमंत्री को उनकी झूठी घोषणाओं के कारण घोषणा मशीन कहा जाता है?
ऑप्शन के रूप में चार जवाब हैं
A. मनोहर लाल खट्टर
B. शिवराज सिंह चौहान
C. योगी आदित्यनाथ
D. भूपेंद्र पटेल
कंटेस्टेंट भूपेन्द्र चौधरी ऑप्शन B. शिवराज सिंह चौहान को चुनता है और 20 हजार रुपए जीत जाता है। वायरल वीडियो में अमिताभ कहते हैं कि ये मध्यप्रदेश के 18 साल से मुख्यमंत्री हैं। इन्होंने घोषणा तो खूब कीं लेकिन काम नहीं किया इसीलिए इन्हें घोषणा मशीन के नाम से भी जाना जाता है।
चूँकि अमिताभ बच्चन वायरल वीडियो में सामने बैठे कंटेस्टेंट को भूपेन्द्र चौधरी नाम से बुलाते हैं इसीलिए हमने यूट्यूब पर कीवर्ड्स सर्च किए तो KBC के 14वें सीजन का एक वीडियो मिला। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन के साथ भूपेंद्र चौधरी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को 20 जनवरी 2023 को KBC India को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
इस वीडियो(18:50 मिनट) में 20 हजार रुपये के लिए सवाल था- इनमें से कौन सी फिल्म एक खिलाड़ी के बारे में नहीं है?
इसके लिए ऑप्शन में,
A. साइना
B. पीकू
C. भाग मिल्खा भाग
D. शाबाश मिट्ठू
कंटेस्टेंट भूपेंद्र चौधरी B. पीकू को चुनते हैं। 20 हजार रुपए जीत जाते हैं। अमिताभ उनसे कहते हैं- पीकू एक कॉमेडी ड्रामा थी। इसके मुख्य कलाकार स्पोर्ट्समैन नहीं थे। कंटेंस्टेट कहते हैं- एक्टिंग के सबसे बड़े खिलाड़ी तो वही हैं सर…।
पड़ताल में हमे दैनिक भास्कर पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, 8 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि वायरल वीडियो में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जी के बारे में बताया जा रहा है। उक्त वीडियो सरासर गलत और फर्जी है। मैं वीडियो का खंडन करता हूं। वायरल वीडियो में जो सवाल बताया जा रहा है, वह मुझसे पूछा ही नहीं गया। सही सवाल जो पूछा गया था वह है इनमें से कौन सी फिल्म एक खिलाड़ी के बारे में नहीं है? जिसका सही जवाब पिकू था।
इसके बाद हमे इसी मामले से सम्बंधित अमर उजाला की बेबसाईट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, 8 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक कौन बनेगा करोड़पति का कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने वायरल वीडियो शेयर किया गया था जिस पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भाजपा की ओर से लीगल सेल के राहुल श्रीवास्तव ने क्राइम ब्रांच थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई थी। इस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार अपराध धारा 469 और 500 के तहत केस दर्ज किया गया है। मिश्रा के साथ ही उन लोगों पर भी नजर है जिन्होंने इस वीडियो को शेयर किया है। उन पर कार्रवाई हो सकती है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
निष्कर्ष: सोशल मीडिया में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घोषणा मशीन बताने वाला केबीसी का वायरल वीडियो एडिटेड है जबकि मूल वीडियो में ऐसा कोई भी सवाल कंटेस्टेंट से नहीं पूछा गया है।
दावा | केबीसी में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को घोषणा मशीन बताते हुए सवाल पूछा गया |
दावेदार | अनुमा आचार्य, पंकज सिंह, शिल्पी परिहार, नजर फरीदी |
फैक्ट चेक | वायरल वीडियो एडिटेड है |
यह भी पढ़ें: इजरायली पुलिस की यह तस्वीर है 8 साल पुरानी, भ्रामक दावे से हुई वायरल