यह वीडियो इजरायल द्वारा मस्जिद पर हमले का नहीं हैं

0
295
यह वीडियो इजरायल द्वारा मस्जिद पर हमले का नहीं हैं
यह वीडियो इजरायल द्वारा मस्जिद पर हमले का नहीं हैं

फिलिस्तीनी आतंकवादी सगंठन हमास ने शनिवार(7 अक्टूबर 2023) को इजरायल पर बड़ा हमला किया है। इस आतंकी हमले में इजरायल के अब तक 700 से ज्यादा लोग मारे गए जबकि सैकड़ों की संख्या में घायल हुए हैं। हमास ने बड़ी संख्या में लोगों को बंधक भी बनाया है जिसमे महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इजरायल ने अपनी कार्रवाई में एक मस्जिद पर हमला किया है।

काशिफ अरसलान ने ध्वस्त मस्जिद का एक वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि इज़राइल लगातार जवाबी हमलों के नाम पर गाजा में मस्जिदों पर बमबारी कर रहा है। जबकि फ़िलिस्तीनी सैनिकों को इजराइल के चर्चों और इबादतगाहों का सम्मान करने और उनको हाथ ना लगाने के सख्त आदेश दिए गए हैं।

मुबाशिर खुर्रम ने वीडियो को एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अज़ान के दौरान गाजा में मस्जिद पर हमला

Verona Mark ने लिखा कि शर्मनाक इसराइल ने फ़िलिस्तीन की मस्जिद और अन्य पवित्र स्थानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया

इमरान अफजल रजा ने लिखा कि तो अब इजरायल ने मस्जिदों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।

फैक्ट चेक

यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो इजराइल द्वारा गाजा पर बमबारी का नहीं, फुटबॉल क्लब के सेलिब्रेशन का है

पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल पर रिवर्स सर्च किया तो हमें इस वीडियो से संबंधित दो न्यूज रिपोर्ट मिली, इन रिपोर्ट को जून 2014 में प्रकाशित किया गया था।

ईरानी न्यूज एजेंसी ‘ABNA 24‘ और ‘CNN Turk‘ की रिपोर्ट के मुताबिक इस इमारत को इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने धमाका कर गिरा दिया था। ये इमारत सीरिया के रक्का में स्थित एक मकबरा था जिसे इस्लामिक स्टेट ने ध्वस्त कर दिया था।

इसके अलावा हमें ‘मिंट’ के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला जिसमें वायरल वीडियो भी मौजूद है। इस वीडियो को शीर्षक ‘5 प्राचीन स्थलों को ISIS ने नष्ट किया। 90 सेकंड में।’ के साथ 26 अगस्त 2015 को अपलोड किया गया है।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो इजरायल द्वारा गाजा या फलिस्तीन में मस्जिद पर हमले का नहीं, बल्कि 2014 में सीरिया में आतंकी संगठन आईसीस द्वारा किये गये हमले का है। साथ ही वायरल वीडियो 8 साल पुराना है।