Home अन्य छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने की ED की पूजा? कांग्रेस ने एडिटेड फोटो शेयर की है
अन्यराजनीतिहिंदी

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने की ED की पूजा? कांग्रेस ने एडिटेड फोटो शेयर की है

Share
Share

सोशल मीडिया में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह की एक तस्वीर वायरल है। जिसमें पूर्व सीएम ED की फोटो में तिलक लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ ये दावा किया जा रहा है कि विजयादशमी के दिन रमन सिंह ने ED की पूजा की है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा झूठा निकला। 

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने आधिकारिक हैंडल से एक्स पर रमन सिंह की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘कमीशनखोर रमन सिंह ने भी दशहरा पर अपने हथियार का पूजन किया।’

वहीं एक्स पर खुद को इंडियन युथ कांग्रेस का चेयरमैन बताने वाले अनूप वर्मा ने भी इसी दावे से इस तस्वीर को शेयर किया है। 

यह भी पढ़ें: भाजपा ने बनवाया देश का पहला IIT-AIIMS? कांग्रेस ने शेयर किया अमित शाह का अधूरा वीडियो

फैक्ट चेक

सच्चाई जानने के लिए हमने रमन सिंह के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगाला। वहां 24 अक्टूबर को किया गया एक ट्वीट मिला। इसमें हमें वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती एक तस्वीर मिली। ट्वीट के कैप्शन के मुताबिक रमन सिंह राजनांदगांव में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। वहां उन्होंने उदयाचल धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय के कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।

हमने रमन सिंह के ट्वीट में मौजूद तस्वीर और वायरल तस्वीर दोनों की तुलना की। रमन सिंह हिंदू देवता नारायण की तस्वीर पर तिलक लगाते नज़र आ रहे हैं। इसे देखने से साफ है कि रमन सिंह के तिलक लगाने वाली तस्वीर को एडिट किया गया है।

निष्कर्ष: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री रमन सिंह की ईडी की पूजा करते हुए तस्‍वीर एडिटेड है। रमन सिंह ने भगवान नारायण की तस्‍वीर पर तिलक लगाया था। उसी तस्‍वीर को एडिटेड करके वायरल किया जा रहा है।

दावाछत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री रमन सिंह ने कि ED की पूजा 
दावेदारछत्तीसगढ़ कांग्रेस
फैक्ट चेकएडिटेड 
Share