भगवा लव ट्रैप का एक और दावा निकला फर्जी- फरजाना ने भगवान श्री कृष्ण की भक्ति के कारण अपनाया हिंदू धर्म

0
539
भ्रामक
यह ट्वीट्स भ्रामक है

भगवा लव ट्रैप का ट्रेंड एक असफल प्रयास साबित हुआ है। यह हमारा नहीं बल्कि कट्टरपंथी जिहादी जमात का एक वर्ग जैसे अल्ट न्यूज़ और स्क्रॉल का कहना है। ऐसे में इस्लामिस्टों ने भगवा लव ट्रैप के परिभाषा में बड़ा बदलाव किया है- अब अंतरधार्मिक विवाह को भगवा लव ट्रैप का नाम दिया जाने लगा है। यानी कोई मुस्लिम लड़की अपनी मर्जी, अपनी सहसहमती से हिंदू लड़के से विवाह कर अपना धर्म परिवर्तन करती है तो यह भी भगवा लव ट्रैप के श्रेणी में आने लगा है। यह एक खतरनाक प्रवृत्ति है। 

काशिफ अरसलान जैसे कुख्यात कट्टरपंथी इस प्रवृत्ति को प्रचिलित कर रहें है। हाल ही में काशिफ ने ट्विटर पर एक फोटो साझा कर दावा किया कि “उत्तरप्रदेश -बरेली, मुस्लिम लड़की फरहाना का ब्रेनवाश कर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया गया। फिर उसकी शादी हिन्दू युवक वीरेन्द्र कश्यप के साथ करवा दी गईं।” पोस्ट के अंत में हैशटैग भगवा लव ट्रैप लिखा।

कट्टरपंथियों की कतार लंबी है। हिंदूफोबिक पत्रकार और औरंगजेब का उपासक मोहम्मद तनवीर ने लिखा “BhagwaLoveTrap के तहत वीरेन्द्र कश्यप ने पहले फरहाना को प्रेम जाल मे फंसाया, फिर हिंदू बनाकर शादी कर ली। पूरे भारत मे सबसे ज़्यादा मुस्लिम बच्चियों का धर्मपरिवर्तन यूपी मे कराया जा रहा है। यह लोग पहले मुस्लिम बच्चियों को प्रेम जाल मे फंसाते है, फिर धर्मपरिवर्तन करने पर मजबूर करते है।

अभी 15 दिन पहले ही हिंदू युवा मंच ने 8 मुस्लिम लड़कियों का एक कार्यक्रम कर धर्म परिवर्तन कराया था व हिंदु लड़कों से सभी 8 बच्चियों की शादी भी करा चुकी है।”

भगवा लव ट्रैप जैसे बकवास को प्रोत्साहन देने वाला BLT watch नामक ट्विटर हैंडल ने लिखा “ भगवा लव ट्रैप का एक और मामला। बरेली की फरहाना नाम की मुस्लिम लड़की का इस तरह ब्रेनवाश किया गया कि फरहाना ने इस्लाम छोड़ हिन्दू धर्म अपना लिया, फिर फरहाना ने हिन्दू युवक वीरेन्द्र कश्यप के साथ की शादी। दुनिया तो हाथ से गयी, आख़िरत भी बर्बाद।”

कट्टरपंथी एक्टिविस् और पत्रकारों द्वारा किए गए दावों में कितनी सच्चाई है, हम अपनी इस पड़ताल में पता लगाएंगे!

यह भी पढ़े: नोएडा पुलिस ने जैनरुद्दीन को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, ना कि चूहा मारने के लिए

फैक्ट चेक

भगवा लव ट्रैप के दावों से वायरल किया जा रहा बरेली, उत्तरप्रदेश के इस कहानी को हमने गूगल पर प्रासंगिक कीवर्ड्स टाइप कर सर्च किया। सर्च के उपरांत हमें न्यूज़18 हिंदी की एक रिपोर्ट मिली।

न्यूज़18 ने मुस्लिम युवती फरजाना द्वारा कही गई बातों का हवाला देते हुए लिखा, “फरजाना ने कहा कि मैंने यह शादी अपनी मर्जी के से की है, किसी की जोर-जबरदस्ती के साथ मैंने शादी नहीं की है। मेरे लिए एसएसपी बरेली सुरक्षा मुहैया कराएं और न तो मेरे मायके वाले और न ही ससुराल वालों को परेशान करें। फरजाना ने बताया कि हिंदू धर्म में उसे पहले से ही आस्था थी, इसी के चलते वह भगवान में विश्वास करती थी। अब उसने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली है और हिंदू धर्म अपना लिया है।”

Source- News18

फरजाना को  अपनी जान का खतरा है ऐसे में उसने एसएसपी बरेली से अपनी सुरक्षा की मांग की है। रिपोर्ट के अनुसार, “इस मामले में फरजाना ने एसएसपी बरेली को ऑनलाइन शिकायत कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। फरजाना का कहना है कि मैंने शादी अपनी मर्जी से अपने प्रेमी वीरेंद्र के साथ की है। मेरे मायके वाले ससुराल वालों पर दबाव न बनाएं।”

Source- News18

आजतक ने भी फरजाना से सरस्वती बनी बरेली की मुस्लिम युवती की कहानी को प्रकशित किया है। 

आजतक के पत्रकार ने जब फरजाना से पूछा कि क्या आप से किसी ने जोर जबरदस्ती या  आपको बहलाया फुसलाया गया है। तो इसके जवाब में फरजाना ने साफ़ कहा “ नहीं, मैंने अपनी मर्जी से वीरेंद्र कश्यप से शादी की है।” साथ ही में फरजाना ने यह भी बताया कि वो भगवान श्री कृष्ण की भक्त है।

इस पूरे मामले को नजदीकी से जानने के बाद यह ज्ञात हुआ है और फरजाना से सरस्वती बनी बरेली की मुस्लिम समुदाय की युवती अपनी शादी के पहले से ही हिंदू धर्म से काफी प्रभावित थी। बेशक शादी के बाद वह फरजाना से सरस्वती हो गई, लेकिन किसी के दबाव या शादी के कारण नहीं बल्कि श्री कृष्ण भक्ति के कारण हिंदू धर्म अपनाया है।

निष्कर्ष के तौर पर यह कहना उचित होगा कि कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहें सारे दावे भ्रामक है, गलत है। फरजाना का ब्रेनवाश नहीं हुआ है;  बल्कि भगवान श्री कृष्ण से लगाव और अपने प्रेम के प्रति समर्पण के खातिर वो सरस्वती बन कर हिंदू धर्म उपनाया है।

अतः इस लेख के माध्यम से पुलिस महकमा को सचेत करना चाहता हूं क्योंकि काशिफ और तनवीर अंसारी जैसे इस्लामिस्टों के कारण आज फरजाना (सरस्वती) की जान को खतरा है। आज ये कट्टरपंथी भ्रामक प्रचार कर फरजाना और वीरेंद्र की तस्वीर ग़लत तथ्यों के साथ साझा कर तनाव का माहौल पैदा करना चाहते है।

दावाइस्लामिस्टों ने फोटो ट्वीट कर दावा किया कि उत्तरप्रदेश बरेली की फरजाना का ब्रेनवाश कर, भगवा लव ट्रैप का शिकार कर उसे हिंदू धर्म में परिवर्तित किया गया है।
दावेदारकाशिफ अरसलान, तनवीर अंसारी  और BLT watch
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़े: मुस्लिम युवकों की परेड कराने के लिए नहीं बल्कि क्राइम सीन को री-क्रिएट करने के लिए गुजरात पुलिस अपराधियों को मौके पर ले जाती है, कट्टरपंथियों ने किया भ्रामक दावा

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं