‘देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं….’ जेपी नड्डा का यह बयान चार साल पुराना है

0
146
भ्रामक

सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग वायरल हो रही है। इस कटिंग में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान है। जिसमें उन्होंने कहा है कि देश में 300 आतंकवादी घुसने वाले हैं। सोशल मीडिया पर इस खबर को हाल ही में जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में हुए भारतीय वायुसेना के ऊपर हुए आतंकी हमले से जोड़कर देखा जा रहा है।

गायक और इंडी गठबंधन की समर्थक नेहा सिंह राठौर ने लिखा, ‘नड्डा जी को कैसे पता कि देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं? नड्डा जी कौन सी सुरक्षा एजेंसी के मुखिया हैं? क्या नड्डा जी जानते हैं कि विकास, रोज़गार और महँगाई-नियंत्रण के नाम पर वोट पाना संभव नहीं है? क्या नड्डा जी देश की जनता को डराना चाहते हैं?’

रिस्की यादव ने लिखा, ‘सुबह जेपी नड्डा कहते हैं कि 300 आतंकी देश में घुसने वाले हैं। शाम को जम्मू कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना पर हमला हो जाता है। अगर इसकी कोई भी कड़ी सही साबित होती है तो ये देश के लिए बहुत खतरनाक है।‘

चरमपंथी अजहर शेख ने लिखा, ‘@JPNadda को कैसे पता कि देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं? क्या नड्डा सुरक्षा एजेंसी के मुखिया हैं? या नड्डा जानते हैं कि बीजेपी को अब विकास,रोज़गार और महँगाई-नियंत्रण के नाम पर वोट पाना संभव नहीं है.इसलिए जनता को डरा कर वोट हासिल करना चाहते हैं?‘

कैप्टन सूर्यसेन यादव ने लिखा, ‘जेपी नड्डा को कैसे पता कि देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं?नड्डा क्या सुरक्षा एजेंसी के मुखिया हैं। या नड्डा  जानते हैं कि बीजेपी को अब विकास, रोजगार और महँगाई-नियंत्रण के नाम पर वोट पाना संभव नहीं है, इसलिए नड्डा देश की जनता को डरा कर वोट हासिल करना चाहते हैं? जिम्मेदार कौन ?‘

यह भी पढ़ें: तेलुगु फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन ने कांग्रेस पार्टी का चुनाव प्रचार नहीं किया

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल करने के लिए अख़बार कटिंग को रिवर्स इमेज सर्च किया गया, जिससे दैनिक भास्कर पर प्रकाशित 21 अक्टूबर 2020 की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट, वायरल अख़बार कटिंग से संबंधित दिखती है। रिपोर्ट के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जेपी नड्डा बक्सर में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं।

Source- Dainik Bhaskar

रिपोर्ट में आगे लिखा है कि नड्डा ने कहा कि आज की रिपोर्ट है कि देश में 300 आतंकवादी घुसने वाले हैं। उन्हें हमारे जवान मारकर गिरा देंगे। जो बचेंगे उन्हें मौत की सजा मिलेगी। सीमा सुरक्षा को आधार बनाते हुए उन्होंने एनडीए गठबंधन को जिताने की अपील की। वहीं इंडिया टुडे द्वारा प्रकाशित अक्टूबर 2020 की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सेना ने कहा था कि लाइन ऑफ़ कंट्रोल से लगभग 250-300 आतंकवादी भारत में घुसने के इंतजार में हैं। 

निष्कर्ष: वायरल अख़बार कटिंग अक्टूबर 2020 की है। अक्टूबर 2020 में सेना ने कहा था कि भारत में 300 आतंकी घुसने के फिराक में हैं, जिसका जिक्र भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपनी रैली में कर रहें हैं। इस मामले का हाल ही में वायु सेना के ऊपर हमले और लोकसभा चुनाव 2024 से कोई संबंध नहीं है।

दावाजेपी नड्डा ने हाल ही में कहा कि कश्मीर में 300 आतंकवादी घुसने वाले है
दावेदारनेहा सिंह राठौर एवं अन्य सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेकगलत

यह भी पढ़ें: स्कूल जाती लड़की के अपहरण का वीडियो स्क्रिप्टेड है