राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का गाय के संदर्भ में दिया गया एक बयान चर्चा में है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मोहन भागवत ने कहा कि हिंदू ही गाय को कटने के लिए ‘कसाई’ को भेजते हैं। हालांकि पड़ताल में पता चलता है कि यह बयान अधूरा है।
बोलता हिंदुस्तान ने एक्स पर मोहन भागवत के इस बयान को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हिंदू ही ‘गाय’ को कटने के लिए ‘कसाई’ को भेजते हैं : मोहन भागवत’
हिंदू ही 'गाय' को कटने के लिए 'कसाई' को भेजते हैं : मोहन भागवत pic.twitter.com/g4dAWYUhSz
— Bolta Hindustan (@BoltaHindustan) November 29, 2023
कट्टरपंथी हाजी मेहरदीन रंगरेज़ ने लिखा, ‘हिंदू ही गाय को कटने के लिए कसाई को भेजते हैं: मोहन भागवत (RSS प्रमुख)’
हिंदू ही गाय को कटने के लिए कसाई को भेजते हैं: मोहन भागवत (RSS प्रमुख)#BreakingNews #MohanBhagwat #Hindu pic.twitter.com/rD6AmEmAZ2
— Haji Mehardeen Rangrezحاجی مہردین رنگریز (@HajiRangrez786) November 29, 2023
बोलता हिन्दुस्तान के पत्रकार पुनीत कुमार सिंह ने भी यही दावा किया है।
हिंदू ही 'गाय' को कटने के लिए 'कसाई' को भेजते हैं : मोहन भागवत pic.twitter.com/BcbGDj2rOR
— Puneet Kumar Singh (@puneetsinghlive) November 29, 2023
वहीं सपा समर्थक संतोष कुमार यादव ने लिखा, ‘बुरा न मानो उम्र का तकाजा हैं ! हिंदू ही ‘गाय’ को कटने के लिए ‘कसाई’ को भेजते हैं : मोहन भागवत
बुरा न मानो उम्र का तकाजा हैं ! 😜😜
— Santosh kumar Yadav (@SantoshYKT) November 29, 2023
हिंदू ही 'गाय' को कटने के लिए 'कसाई' को भेजते हैं : मोहन भागवत pic.twitter.com/iIpJ95UoVN
यह भी पढ़ें: मेरठ में दलित-पिछड़ी जाति के युवक पर ठाकुर ने पेशाब किया? आरोपी और पीड़ित एक ही जाति से हैं
फैक्ट चेक
पड़ताल के लिए हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो इंडिया टीवी की बेवसाईट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसे पढ़ने के बाद समझ आया कि मोहन भावत ने यह बयान बांग्लादेश के संदर्भ में दिया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक ”उन्होंने गाय की दशा पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कहा जाता है कि बांग्लादेश में सर्वाधिक गायें काटी जाती हैं। उन्होंने सवाल किया कि लेकिन उन्हें वहां भेजता कौन है? फिर उन्होंने खुद ही जवाब भी दिया कि वे हिन्दुओं के घरों से ही तो वहां पहुंचती हैं, उन्हें वहां ले जाने वाले कौन हैं, हिन्दू ही तो हैं। सभी से गौ सेवा करने का आह्वान करते हुए भागवत ने कहा है कि गाय दुनिया की तमाम समस्याओं का समाधान है।”
वहीं TV9 भारतवर्ष की रिपोर्ट में भी बांग्लादेश का ज़िक्र है। रिपोर्ट के मुताबिक, मोहन भागवत मंगलवार को उत्तर प्रदेश में मथुरा के फरह क्षेत्र में दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति के एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। भागवत ने कार्यक्रम में गाय की दशा पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, ”कहा जाता है कि बांग्लादेश में सबसे ज्यादा गाय काटी जाती हैं, लेकिन सवाल ये है कि उन्हें वहां भेजता कौन है? ये गाय हिंदूओं ही के घरों से वहां पहुंचती हैं और उन्हें ले जाने वाले भी हिंदू ही हैं।”
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि गायों को लेकर मोहन भागवत ने यह बयान बांग्लादेश के संदर्भ में दिया था।
दावा | RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा हिंदू ही गाय को कटने के लिए कसाई को भेजते हैं. |
दावेदार | बोलता हिन्दुस्तान, संतोष कुमार यादव, पुनीत कुमार सिंह व हाजी मेहरदीन रंगरेज़ |
फैक्ट | भ्रामक |