Home अन्य इकरा बनी प्रीति: तीन तलाक, हलाला और बहु विवाह की वजह से लिया फैसला, भगवा लव ट्रैप का दावा झूठा   
अन्यहिंदी

इकरा बनी प्रीति: तीन तलाक, हलाला और बहु विवाह की वजह से लिया फैसला, भगवा लव ट्रैप का दावा झूठा   

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बरेली की इकरा बी और आकाश की प्रेम कहानी यूपी में चर्चा का विषय बनी हुई है। इकरा के पिता ने आकाश पर पॉक्सो एक्ट लगवाकर उसे 4 महीने जेल में तक कैद रखवाया, लेकिन जब वो जमानत पर बाहर आया, तो इकरा ने प्यार का साथ दिया और आश्रम में उसके हाथ से अपनी मांग में सिंदूर भरवाया। यही नहीं अब इकरा ने अपना नाम बदलकर प्रीति रख लिया है। वहीं सोशल मीडिया पर इस्लमिक कट्टरपंथी इसे भगवा लव ट्रैप बता रहे हैं।

इसी क्रम में ‘काशिफ अरसलान‘ ने इस मामले में इकरा को भगवा लव ट्रैप का शिकार बताया। काशिफ ने ट्वीट किया, “बरेली – मूर्तद होकर “इकरा बी” का धर्म परिवर्तन करा कर प्रीति बनाया गया फिर “गौमूत्र” से शुद्धिकरण करवाया गया। फिर हिंदू लड़का आकाश से शादी करवा दी गई, माँ बाप की नफ़रमानी करते हुए मूर्तद इकरा घर से भाग गई, और माँ बाप को ही अपनी दुश्मन बताने लगी, भगवा लव ट्रैप का मुख्य संगठन आर्या समाज मंदिर द्वारा लड़की का सहयोग के नाम पर उसे 2 साल आर्या समाज आश्रम में रखवा कर 04-09-23 को इसकी शादी करवा दी गई।”

ट्विटर पर हिन्दुओं के खिलाफ नफरत फ़ैलाने वाले ‘IND Story’s‘ नाम के अकाउंट ने भी इस मामले को ट्वीट किया है. ‘IND Story’s’ ने लिखा, “बरेली – “इकरा बी” का धर्म परिवर्तन करा कर प्रीति बनाया गया फिर गौमूत्र से शुद्धिकरण करवाया गया फिर हिंदू लड़का आकाश से शादी करवा दी गई,
मामला बरेली से 70 किलोमीटर दूर सिरौली कस्बे का है। जहां रामपुर जिले के टांडा का आकाश बॉलीबॉल मैच खेलने के लिए आता था, इस दौरान दोनों लोग एक दूसरे से मिले और दोनों को एक दूसरे से मोहब्बत हो गई।

इक़रा के घर वालों ने इसका विरोध किया तो लड़की घर छोड़ कर भाग गई, आर्या समाज संगठन ने इक़रा को बालिग़ होने तक 2 साल अनाथालय और नारी निकेतन में रखवाया। जब इकरा बालिग़ हो गई तो 4/09/2023 को मढ़ीनाथ स्थित मुनि आश्रम में आकाश से शादी करवा दी गई। शादी से पहले पंडित के के शंखधार ने गंगाजल और गौमूत्र से इकरा का शुद्धिकरण करवाया और फिर दोनों का मंत्रोच्चार के साथ विवाह करवाया गया।

Source-Twitter

वहीं “शादाब खान” नाम के यूजर ने लिखा, “इकरा बी को प्रीति बना दिया गया, फिर उसे “गोमूत्र” से शुद्ध किया गया और फिर उसकी शादी एक हिंदू लड़के आकाश से करा दी गई। अपने माता-पिता की बात न मानकर इकरा घर से भाग गई और अपने माता-पिता को अपना दुश्मन कहने लगी।” 

Source-Twitter

यह भी पढ़ें: मुस्लिम युवक के माथे पर दाग दिया “जय भोलेनाथ”, सेक्युलरों ने आरोपी को बताया हिंदू…निकला मुस्लिम!

फैक्ट चेक

अपनी जांच में हमने सबसे पहले कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें आजतक एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ का है। यहां रहने वाली इकरा बी अब प्रीति बन चुकी है। इकरा बी को आकाश नाम के लड़के से प्यार हो गया था। आकाश के लिए इकरा ने हिंदू धर्म अपना लिया और शादी कर ली। आकाश और इकरा की मुलाकात बॉलीबॉल मैच के दौरान हुई थी।

इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी और प्यार हो गया। साल 2021 में दोनों घर से भाग गए थे। इसके बाद इकरा के पिता ने सिरौली थाने में आकाश के खिलाफ पाक्सो एक्ट में केस दर्ज कराया था। केस दर्ज होने के बाद आकाश को चार महीने जेल में रहना पड़ा। वहीं नाबालिग होने की वजह से इकरा 2 साल तक आर्यसमाज अनाथालय में रही। बालिग होने के बाद इकरा ने बरेली के मढ़ीनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम में हिंदू धर्म अपना लिया और आकाश के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली।

Source-Aajtak

वहीं ‘हिन्दुस्तान‘ और ‘ABP‘ के रिपोर्ट के मुताबिक इकरा को इस्‍लाम धर्म में फैली बहु विवाह, हलाला और तीन तलाक जैसी कुरीतियों से सख्त नफरत है। जिस वजह से उसने अपनी ख़ुशी से हिंदू धर्म अपना लिया है। 

Source-ABP

पड़ताल में आगे हमें ‘अमर उजाला” के यूट्यूब चैनल पर इकरा और आकाश की शादी का एक वीडियो मिला। वीडियो में इकरा ने बताया है कि वह इस शादी से खुश हैं।

Source-Youtube

वहीं बाल कल्याण समिति ने भी इक़रा को बालिग बताते हुए कहा कि वह अब अपने फैसले खुद ले सकती हैं।

हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि इक़रा पर शादी और हिंदू धर्म अपनाने के लिए कोई दबाव नहीं दिया गया। इकरा ने खुद से अपना धर्म परिवर्तन कर अपने प्रेमी आकाश से शादी की। ऊपर दिए गए सभी तथ्यों को देखकर यह कहना उचित होगा कि भगवा लव ट्रैप का मामला बताकर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है

दावाइक़रा बी का धर्म परिवर्तन करा कर हिंदू लड़के से करवा दी गई शादी
दावेदारकाशिफ अरसलान, IND Story’s व शादाब खान
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़े:मुजफ्फरनगर के स्कूल में मुस्लिम बच्चे की पिटाई का एक और दवा निकला झूठा

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।

Share