मुजफ्फरनगर के स्कूल में मुस्लिम बच्चे की पिटाई का एक और दवा निकला झूठा

0
340
MUZAFFARNAGAR
MUZAFFARNAGAR

बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मुस्लिम बच्चे की पिटाई का मामला खूब चर्चा में था। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि इसी बीच ऐसा ही एक और मामला सामने आ गया। दावा किया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर के एक और स्कूल में हिंदू टीचर ने मुस्लिम स्टूडेंट की पिटाई की। पीड़ित छात्र का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दर्द से परेशान नजर आ रहा।  

ट्विटर पर ‘सख्त अल्फाज‘ नाम के ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को सबसे पहले पोस्ट किया। ट्वीट में लिखा, ” मामला (India) यूपी के जिला मुजफ्फरनगर ककरौली क्षेत्र के गाव बेहड़ा सादात के स्कूल का हैं जहा एक हिंदू टीचर ने मुस्लिम बच्चे के साथ की मारपीट नफरती टीचर द्वारा बच्चे के सर ही सर पर बजाने से बच्चे की हालत बिगड़ी शाबान को बेहड़ा सादात के अस्पताल ले जाया गया जहा बच्चे की हालत को देखते हुए डॉक्टर ने मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया हैं बच्चे की हालत गंभीर बतायी जा रही हैं। कुछ लोग ऐसे हों जो मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। @muzafarnagarpol कृपया मामले को संज्ञान मे लेकर कार्यवाही करे।”

हिंदूफोबिक ट्विटर अकाउंट ‘The Muslim’ ने भी बढ़ चढ़कर इस मामले में ट्वीट किया। ‘The Muslim’ ने ट्वीट में लिखा, “लोकेशन–मुजफ्फरनगर,यूपी मुस्लिम बच्चे की हिंदू टीचर ने की बेरहमी से पिटाई बच्चे की हालत गंभीर। मुजफ्फरनगर ककरौली क्षेत्र के गाव बेहड़ा सादात के स्कूल का हैं जहा एक हिंदू टीचर ने मुस्लिम बच्चे के साथ मारपीट की नफरती टीचर द्वारा बच्चे के सर ही सर पर मारने की वजह से बच्चे की हालत बिगड़ी मुस्लिम छात्र को बेहड़ा सादात के अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे मुजफ्फरनगर ले जाया गया बच्चे की हालत गंभीर है हिंदू टीचर द्वारा आए दिन ऐसे मामले तेज़ी से बढ़ते जा रहे है ये टीचर इस्लामोफोबिया से ग्रसित है जिसका इलाज संभव नहीं।”

काशिफ अरसलान ने ट्वीट किया, “उत्तरप्रदेश – मुजफ्फरनगर, ककरौली में एक हिंदू शिक्षक ने एक मुस्लिम छात्र (शाबान) की निर्मम पिटाई करते हुए सिर पर ऐसा वार मुस्लिम बच्चा (शाबान) वहीं अधमरा हो गया, शाबान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, शाबान की हालत गंभीर बताई जा रही है।”

https://twitter.com/KashifArsalaan/status/1697999785754767825?s=20

नफीस अहमद ने लिखा, ” लोकेशन–मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर ककरौली क्षेत्र के गाव बेहड़ा सादात के स्कूल का हैं जहा एक हिंदू टीचर ने मुस्लिम बच्चे के साथ मारपीट की नफरती टीचर द्वारा बच्चे के सर ही सर पर मारने की वजह से बच्चे की हालत बिगड़ी मुस्लिम छात्र को बेहड़ा सादात के अस्पताल ले जाया गया।

वहीं प्रोपेगेंडा पत्रकार मीर फैज़ल और हारून खान ने भी इस मामले पर ट्वीट किया था, लेकिन मामले की सच्चाई सामने आते ही दोनों जिहादियों ने ट्वीट डिलीट कर दिया। फ़िलहाल हम इनके ट्वीट का स्क्रीन शॉट लेने में कामयाब रहे। 

इसे भी पढ़ें: स्कूल में बच्चे की पिटाई पर संकेत उपाध्याय ने NDTV पर चलाई भ्रामक खबर

फैक्ट चेक 

कई ट्वीट में स्कूल का नाम मां सरस्वती पब्लिक स्कूल बताया गया है। इस सुराग की मदद से हमें स्कूल का फेसबुक पेज मिला। इसके सहारे हमने स्कूल के एक टीचर से बात की। उन्होंने इस मामले पर कहा कि “सोशल मीडिया पर कही जा रही सारी बातें गलत तरह से पेश की जा रही। बच्चे को किसी ने नहीं मारा। बस स्कूल में उसकी तबियत खराब हो गई। फौरन बच्चे को अस्पताल ले जाया गया।”  

आगे पड़ताल में हमे मुज्जफरनगर पुलिस का पोस्ट मिला। जिसमें पुलिस ने बताया है कि परिजनों द्वारा छात्र का उपचार कराया गया है। वर्तमान में छात्र की हालत ठीक है तथा अपने घर में मौजूद है। छात्र के परिजनों द्वारा बताया गया कि छात्र की तबियत पूर्व से ही खराब चल रही थी। प्रकरण के सम्बन्ध में कुछ शरारती तत्वों द्वारा मिथ्या तथ्य प्रस्तुत करके समाज में भ्रामक स्थित उत्पन्न करने का प्रयास किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा इस प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है, साथ ही ऐसे शरारती तत्वों को चिन्हित करके उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

अपनी पड़ताल में हमने कुछ कीवर्ड की मदद से इस मामले के बारे में सर्च किया। इस दौरान हमें किसी भी न्यूज़ वेबसाइट पर यह खबर नहीं मिली। मामले की और पुष्टि क लिए हमने कुछ स्थानीय पत्रकारों से बात की। उन्होंने भी बताया कि “बीते कुछ दिनों में ऐसी कोई भी खबर नहीं आई है, जाहिर सी बात है कि यह हिंदू-मुस्लिम का मामला है। अगर यह खबर सच होती कबकी पता चल जाती।”

हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि जिहादियों द्वारा फैलाया जा रहा दावा गलत है। बच्चे को मुस्लिम होने की वजह से उसकी पिटाई नहीं की गई बस स्कूल में उसकी तबियत खराब हो गई थी, जिस वजह से उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था। ऊपर दिए गए सभी तथ्यों को देखकर यह कहना उचित होगा की यह दावा झूठा है। 

दावा हिंदू टीचर ने मुस्लिम छात्र को उसके धर्म की वजह से की पीटा
दावेदारमीर फैज़ल,  हारून खान, The Muslim व अन्य जिहादी 
फैक्ट चेकझूठ

यह भी पढ़ेउत्तरप्रदेश, एटा में दो गुटों के बीच हुआ ज़मीन को लेकर झड़प को कुख्यात कट्टरपंथी काशिफ अरसलान और अली सोहराब ने दिया सांप्रदायिक रंग

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।