मध्यप्रदेश समेत देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के माहौल के बीच सोशल मीडिया पर एक महिला को पेड़ से लटकाकर पीटने का वीडियो सामने आया है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मध्यप्रदेश का है, जहां मोदी सरकार में बेटियों का हाल बेहाल है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
कांग्रेस समर्थक आफरीन ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ये विडियो मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार की है।’
वहीं दानिश खान ने लिखा, ‘ये विडियो मध्यप्रदेश सरकार की है। मोदी राज में बेटियों का हाल देखिए’
इसे भी पढ़िए: वर्ल्ड कप मैच में डेविड वार्नर के सामने नहीं लगाया गया ‘जय श्री राम’ का नारा, वायरल वीडियो एडिटेड है
पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के अलग-अलग स्क्रीनशॉट्स को रिवर्स सर्च किया तो हमे वायरल वीडियो से जुडी एक खबर आजतक की रिपोर्ट में मिली। 02 जुलाई 2021 की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिला अलीराजपुर का है, जहां एक लड़की को उसके ही पिता और भाइयों ने जानवरों की तरह कभी जमीन पर पटककर तो कभी पेड़ पर लटकाकर बुरी तरह पीटा। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चार लोगों को जेल भेज दिया।
वहीं 3 जुलाई 2021 को नवभारत टाइम्स की बेवसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में अलीराजपुर के एसपी विजय भगवानी ने बताया कि घटना 28 जून की है। युवती की कुछ समय पहले शादी हुई थी। शादी के ठीक बाद उसका पति मजदूरी करने गुजरात चला गया। इसके बाद युवती अपने मामा के घर चली गई। घरवालों को यह पता चला तो वे उसे लेकर घर आ गए और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की।
इस खबर को दी लल्लनटॉप के यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश की यह घटना दो साल पुरानी है। वहीं महिला को पीटने वाले उसके पिता और भाई ही हैं, जिनके खिलाफ पुलिस ने कारवाई मौके पर की थी।
दावा | मध्यप्रदेश में महिला को कुछ लोगों ने पेड़ से लटकाकर पीटा |
दावेदार | आफरीन और दानिश खान |
फैक्ट | भ्रामक |
This website uses cookies.