इजरायल द्वारा फिलिस्तीनी बच्चों पर बमबारी का दावा भ्रामक, वायरल वीडियो सूडान का है

0
214

इजरायल-हमास युद्ध के बीच सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ की बाढ़ आ गई है। जैसे-जैसे जंग आगे बढ़ रही है, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी फर्जी और भ्रामक नैरेटिव की लड़ाई तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इजराइल ने खेलते हुए फिलिस्तीनी बच्चों पर बम गिराया। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। 

सीरियल फेक न्यूज़ पेडलर काशिफ अरसलान ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘जब मासूम फिलिस्तिनी बच्चे खेल रहे थे उनपर बम गिराया था आतंकी इजराइल ने, और इसका वीडियो बना कर ये बताया भी था के हम ज़ालिम हैँ आतंकी हैँ मगर सब इजराइल को ही विक्टिम मानते रहे।’

इमरान ने लिखा, ‘नेतन्याहू बिना मूंछ वाले हिटलर हैं, मैं इस वीडियो को देखकर निंदा व्यक्त करता हूं। जो इजरायल द्वारा फिलिस्तीनियों के नरसंहार को पसंद कर रहा है और इजरायल के बारे में आंसू बहाता है और फिलिस्तीन पर नरसंहार या फिलिस्तीनियों के नरसंहार का समर्थन करता है। उन्हें शर्म आनी चाहिए और मैं उस गठबंधन देश की भी निंदा करता हूं जो फ़िलिस्तीन को आज़ाद करने का समर्थन करते हैं और उनके नरसंहार को चुपचाप देख रहे हैं, खासकर @KSAmofaEN और @PMOIndia’

सागर नाम के यूजर ने लिखा, ‘इसे आतंकवाद नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे , फिलीस्तीन के गाजा में कोई 60,70 बच्चे अपनी पानी को बोतलें भर रहे थे की तभी इजरायल की आतंकवादी सेना के लड़ाकू विमान ने एक बम गिराया और सब बच्चे तबाह।’

वहीं HendFQ नाम के अकाउंट ने दावा किया, ‘वहाँ लगभग 50-100 फ़िलिस्तीनी बीमारों और मरने वालों के लिए अपनी पानी की बोतलें भर रहे थे, और एक उड़ते हुए इज़रायली विमान ने उन पर बमबारी की।’

इसे भी पढ़िए: इजरायली हमले में फिलीस्तीन बच्ची की मौत का दावा गलत है

फैक्ट चेक

इस दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की फ्रेम को गूगल लेंस पर सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें Al Jazeera – Sudan के फेसबुक पेज पर मिला। कैप्शन में बताया गया है कि सूडानी सेना ने रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के एक ईंधन टैंकर पर बमबारी की। 

वहीं आगे यह वीडियो हमें Funker350 नाम की एक वेबसाइट पर भी मिला, जिसके मुताबिक यह फुटेज सूडानी सेना के ड्रोन से ली गई है, जोकि आरएसएफ विद्रोहियों के ऊपर मंडरा रहा है। आरएसएफ विद्रोही ईंधन चुरा रहे थे, जिसके बाद उनपर ड्रोन से बम गिराया जाता है। इसमें आरएसएफ के कई सैनिक मारे गए हैं।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि यह वीडियो सूडान का है, जिसे इजरायल द्वारा फिलिस्तीन बच्चों पर बमबारी बताकर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है

दावाइजरायल ने फिलिस्तीनी बच्चों पर की बमबारी
दावेदारकाशिफ अरसलान, इमरान, सागर व अन्य 
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़ें: लोकतंत्र के समर्थन में नितिन गडकरी ने पीएम मोदी की आलोचना की? वायरल वीडियो 11 साल पुराना है