अन्तर्राष्ट्रीय

ताजिकिस्तानी बच्चे का वीडियो गाजा से जोड़कर वायरल है

इजरायल-हमास युद्ध के बीच सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल है। वीडियो में बच्चा जख्मी और सहमा हुआ है। वीडियो में आगे कुछ लोग इस बच्चे को कपड़े में लपेटते हैं और फिर गोद में उठा कर उसे कहीं ले जाने लगते हैं। कई लोग इसे गाजा का बता रहे हैं। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

शिवम यादव ने एक्स पर इस वीडियो को गाजा का बताते हुए लिखा, ‘हृदय को चीर देने वाले दृश्य। गाजा में जल्द स्तिथि सामान्य होने की प्रार्थना कीजिए।’

वहीं प्रीती खत्री ने लिखा, ‘हृदय को चीर देने वाले दृश्य। गाजा में जल्द स्तिथि सामान्य होने की प्रार्थना कीजिए।’

 इसे भी पढ़िए: इजरायल द्वारा फिलिस्तीनी बच्चों पर बमबारी का दावा भ्रामक, वायरल वीडियो सूडान का है

फैक्ट चेक

इस दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की फ्रेम को गूगल लेंस पर सर्च किया। इस दौरान हमे यह वीडियो parvllz_ tv नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। इस वीडियो को एक सितम्बर 2023 को अपलोड किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में बताया गया है कि वीडियो को वाहदत में मूसलाधार बारिश और बाढ़ की रात के दौरान रिकॉर्ड किया गया था। आपको बता दें कि वाहदत ताजिकिस्तान का एक शहर है।

इसके बाद हमें एक रशियन बेबसाईट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। छह सितंबर 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट को वायरल वीडियो वाले बच्चे की तस्वीर है। हमने इस रिपोर्ट को ट्रांसलेट किया। इस रिपोर्ट के मुताबिक इस बच्चे का नाम सफ़ियालो मिर्ज़ोज़ोडा है। सात साल के इस बच्चे को वाहदत में 27 अगस्त को आई बाढ़ के दौरान कुछ लोगों ने एक पेड़ के पास बैठे देखा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। ये बच्चा अपनी दादी और तीन अन्य बच्चों के साथ बाढ़ में बह गया था। इसके बाद वो गांव वालों को कीचड़ में सना हुआ एक पेड़ के पास मिला, जिन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया। हालांकि इस बाढ़ में इनमें से दो बच्चों की मौत हो गई थी। 

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि यह वीडियो वीडियो ताजिकिस्तान में आई बाढ़ के शिकार बच्चे का है, जिसका इजरायल-हमास के बीच हिंसा से कोई लेना-देना नहीं है

दावावायरल वीडियो इजरायल-हमास के बीच हो रहे युद्ध में घायल हुए बच्चे का है
दावेदारशिवम यादव और प्रीती खत्री
फैक्ट चेकभ्रामक
Share
Tags: Fact Check Fake News Israel Palestine War Misleading इजरायल गाजा

This website uses cookies.