Home अन्य बुर्का पहनकर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाली महिला कलेक्टर नहीं, भ्रामक दावे से वीडियो वायरल
अन्यहिंदी

बुर्का पहनकर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाली महिला कलेक्टर नहीं, भ्रामक दावे से वीडियो वायरल

Share
Share

सोशल मीडिया पर बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला का वीडियो वायरल है। वीडियो में महिला को एक पुलिस अफसर के साथ चलते और गाड़ी में बैठकर मैदान के चक्कर लगते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह महिला कलेक्टर हैं, जोकि स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहरा रही हैं। ट्विटर यूजर द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कर्नाटक का है। 

इसी क्रम में ‘सलमान सिद्दीकी‘ नाम के यूजर ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, “कर्नाटक की मुस्लिम महिला कलेक्टर काले बुर्का के साथ एक स्वतंत्र समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल हुईं, अत्यंत गौरव का क्षण। माशाअल्लाह!!!”

वहीं ‘हस्मत आलम‘ नाम के यूजर ने ट्वीट कर लिखा, “कर्नाटक में बुरखे वाली मुस्लिम खातून “जिला कलक्टर ” ने ” स्वतंत्रता दिवस ” की परेड में ” चीफ गेस्ट ” के नाते परेड का निरीक्षण किया फख्र का दिन।”

वहीं ‘मीर‘ नाम के व्यक्ति ने अपने ट्वीट में सुदर्शन न्यूज़ के संपादक ‘सुरेश चौहानके, को टैग कर लिखा, “एक स्वतंत्र समारोह में कर्नाटक की मुस्लिम महिला कलेक्टर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया, यह बहुत गर्व का क्षण है। इसे देखकर समाज के शैतान @SureshChavhanke को चैन नहीं मिलेगा।  

ट्विटर पर हमें इसी प्रकार के दावों से कई ट्वीट मिले हैं. अब सवाल उठता है कि क्या सच में यह खबर सच्ची है? आइये जानते हैं कि इस दावे में कितना दम है!

इसे भी पढ़ें: स्कूल में बच्चे की पिटाई पर संकेत उपाध्याय ने NDTV पर चलाई भ्रामक खबर

फैक्ट चेक 

इस वायरल वीडियो का सच जानने के लिए सबसे पहले हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें यह वीडियो ‘The Muasif Daily’ की वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट में मिली। रिपोर्ट के मुताबिक जम्‍मू-कश्‍मीर के किश्तवाड़ जिला में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान जिला विकास परिषद की उपाध्यक्ष साइमा परवीन लोन ने हिजाब पहनकर तिरंगा फहराया, उन्होंने बुर्का में स्टेज पर झंडा फहराया था। उन्होंने बुर्के में स्टेज पर झंडा फहराया था।

साइमा के बारे में थोड़ी और खोजबीन करने पर हमें ‘इंडियन एक्स्प्रेस’ की एक रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक, किश्तवाड़ में 18 फरवरी, 2021 को हुए डीडीसी के चुनाव में साइमा वाइस चेयरपर्सन के तौर पर चुनी गई थी। उस वक्त वो कांग्रेस पार्टी में थी। वहीं, चेयरपर्सन का पद जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी की नेता पूजा ठाकुर ने हासिल किया था। इस बात की सूचना  जिला सूचना केंद्र किश्तवाड़ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा भी दी गई थी।

जिला विकास परिषद की उपाध्यक्ष साइमा परवीन लोन द्वारा 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत करने का वीडियो कई यूट्यूब चैनल पर भी मौजूद है।  

इसके अलावा, किश्तवाड़ जिले की आधिकारिक वेबसाईट के मुताबिक डॉ. देवांश यादव किश्तवाड़ के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर हैं. 

हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो कर्नाटक का नहीं जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले का है। वहीं बुर्का पहने मुस्लिम महिला कलेक्टर नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर की जिला विकास परिषद किश्तवाड़ की वाइस चेयरपर्सन साइमा परवीन लोन हैं, जोकि राजनीतिक दल की तरफ से इलेक्शन में जीत हासिल कर इस पद पर पहुंचीं हैं। ऊपर उल्लेख किए गए तमाम प्रमाण के आधार पर यह कहना उचित होगा कि यह दावा भ्रामक है।

दावाकर्नाटक की मुस्लिम महिला कलेक्टर बुर्के के साथ स्वतंत्र समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
दावेदारट्विटर यूजर
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़े: उत्तरप्रदेश, एटा में दो गुटों के बीच हुआ ज़मीन को लेकर झड़प को कुख्यात कट्टरपंथी काशिफ अरसलान और अली सोहराब ने दिया सांप्रदायिक रंग

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।

Share