अन्य

मुस्लिम युवक के माथे पर दाग दिया “जय भोलेनाथ”, सेक्युलरों ने आरोपी को बताया हिंदू…निकला मुस्लिम!

सोशल मीडिया पर एक मानसिक रूप से बीमार मुस्लिम युवक के साथ दर्दनाक मजाक का वीडियो जमकर वायरल है। बताया जा रह है कि वीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली का है, जहां एक हिंदू युवक ने मानसिक रूप से बीमार मुस्लिम युवक के माथे पर “जय भोलेनाथ” गोद दिया। जब युवक के घरवालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने आरोपी के घर जाकर हंगामा कर दिया। इस घटना के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. 

आम आदमी पार्टी के नेता ‘राम गुप्ता‘ ने इस मामले का वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “अगर यही सनातन धर्म की पहचान है तो इसे तत्काल दफना देना ही उचित होगा मनुष्यता के जीवनोत्थान हेतु। युवक के माथे पर दाग दिया “जय भोलेनाथ” यूपी के बरेली में मानसिक रूप से कमजोर दानिश के माथे पर औजार गर्म करके जय भोलेनाथ लिखने का आरोप, परिजनों का हंगामा।”

Source- Twitter

ट्विटर पर खुद को कांग्रेस समर्थक बताने वाले ‘मंजीत सिंह घोषी‘ ने भी इस मामले में हिंदू धर्म को टारगेट करते हुए लिखा, “युवक के माथे पर दाग दिया ‘जय भोलेनाथ’ यूपी के बरेली में शादाब नाम के युवक पर मानसिक रूप से कमजोर है। मेरा हिंदू धर्म ऐसे काम करने को तो बिलकुल नहीं कहता” 

Source- Twitter

वहीं ट्विटर पर कई मामलों में जेल जा चुके सपा नेता आज़म खान के फैन पेज “आजम खान (parody)”  ने ट्वीट कर लिखा, “घटना up के बरेली शहर की हैं जहां एक हिंदुत्व सोच रखने वाले लडके ने दानिश के माथे पर औजार गर्म करके जय भोलेनाथ लिख दिया !! क्या इस घटना मे कोई कार्यवाही होंगी?”

ट्विटर पर एंटी हिंदुत्व का एजेंडा चलने वाले ‘हाजी मेहरदीन रंगरेज़‘ नाम के यूजर ने लिखा, उत्तरप्रदेश – विकलांग मुस्लिम युवक “शादाब” के पेशानी पर लेहे के छड़ गरम करके दाग दिया “जय भोलेनाथ”। इतने घिनौने हो गए हैं सनातनी के अब विकलांग लोगों पर अपनी घटिया पाना दिखाने लगे हैं, अब पुलिस ये कहेगी के जिसने किया उसकी गलती नहीं हैं जिसने वीडियो वायरल किया उसकी गलती है।

हमें इस प्रकार के कई ट्वीट मिले हैं जिसमें आरोपी को हिंदू बताकर पूरे हिन्दू समाज को बदनाम किया जा रहा है. ऐसे में आइये जानते हैं, क्या है इस पूरे मामले का सच? 

यह भी पढ़ेउत्तरप्रदेश, एटा में दो गुटों के बीच हुआ ज़मीन को लेकर झड़प को कुख्यात कट्टरपंथी काशिफ अरसलान और अली सोहराब ने दिया सांप्रदायिक रंग

फैक्ट चेक

अपनी पड़ताल के शुरुवात में ही हमें इस मामले से जुड़ा “हिन्दुस्तान” का एक ट्वीट मिला। ट्वीट में जानकारी दी गई है कि “यूपी के बरेली में दानिश नाम के युवक ने मानसिक रूप से कमजोर अपने ममेरे भाई के माथे पर लोहे से जय भोलेनाथ लिख दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।” इस ट्वीट से समझ आता है कि आरोपी युवक भी मुस्लिम है। 

Source- Twitter

आगे हमने कुछ कीवर्ड की मदद से इस मामले के बारे में गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ‘आजतक‘ की एक रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक ये घटना उत्तर प्रदेश के बरेली की है, जहां एक दिमागी रूप से कमजोर लड़के के माथे पर उसके ही एक रिश्तेदार ने ‘जय भोलेनाथ’ लिख दिया। रिपोर्ट में पीड़ित का नाम दानिश और उसके साथ ये हरकत करने वाले शख्स का नाम शादाब बताया गया है।

Source- Aaj Tak

आजतक के अलावा यह खबर हमें ABP पर भी मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, “,पीड़ित और आरोपी पक्ष दोनों एक ही समुदाय से है। जानकारी के अनुसार प्रेमनगर के शाहबाद निवासी शादाब ने दानिश के माथे पर औजार से जय भोलेनाथ लिख दिय। जब दानिश के माथे पर जय भोलेनाथ लिखा जा रहा था तो वो दर्द से चीख रहा था लेकिन शादाब को उस पर थोड़ा सा भी तरस नहीं आया। माथे पर औजार चलाए जाने के बाद दानिश चीखता चिल्लाता हुआ अपने घर पहुंचा और उसने सारी बात परिजनों को बताई।”

Source- Youtube

NEWS 18 के मुताबिक, “मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी माथे पर जय भोलेनाथ लिखा देखकर हैरान रह गई। पुलिस ने घर वालों से लिखित शिकायत करने को कहा, जिसके बाद घरवाले शिकायत करने को राजी हो गए। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया, लेकिन बाद में दोनों परिवारों के बीच समझौता होने के कारण पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है। वहीं प्रेमनगर थाने में इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया की दोनों परिवारों में समझौता हो गया है और वो कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं।”

इस मामले में बरेली पुलिस ने भी ट्वीट कर बताया कि “प्रकरण में जांच से पाया गया है कि शादाब खान नाम के व्यक्ति ने अपने ममेरे भाई के माथे पर लगभग 05 दिन पहले मार्कर पेन से एक धार्मिक वाक्य लिख दिया था, जो अब हल्का पड़ गया है। पीड़ित की मां ने इस संबंध में कोई भी कार्यवाही करने से इन्कार कर शिकायती प्रार्थना पत्र नहीं दिया है।” 

Source- Twitter

हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि पीड़ित और आरोपी पक्ष दोनों एक ही समुदाय से है। इसमें कोई हिंदू मुस्लिम एंगल नहीं है। जान मुचकर हिंदू धर्म को बदनाम करने के लिए इस प्रकार के ट्वीट किये जा रहे हैंऊपर दिए गए सभी तथ्यों को देखकर यह कहना उचित होगा की यह दावा भ्रामक  है। 

दावाहिन्दुओं ने युवक के माथे पर दाग दिया “जय भोलेनाथ”
दावेदारआप नेता राम गुप्ता, मंजीत सिंह घोषी, धर्मेश व अन्य ट्विटर यूजर
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़े:मुजफ्फरनगर के स्कूल में मुस्लिम बच्चे की पिटाई का एक और दवा निकला झूठा

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। आप हमें लिविक्स मीडिया फाउंडेशन क्यूआर कोड द्वारा भी सहयोग कर सकते हैं।

Share
Tags: Fact Check Fake News Jai Bholenath on forehead Misleading muslim जय भोलेनाथ मुस्लिम

This website uses cookies.