‘मोदी जी के दादाजी अविवाहित रहे’ वाले संबित पात्रा के ट्वीट की सच्चाई ये है

0
5270

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के कथित ट्वीट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कथित ट्वीट में लिखा है, “मोदी जी ने देश के लिए परिवार छोड दिया और मोदी के दादाजी अंतिम दिन तक अविवाहित रहे शिर्फ “देश के लिए”।

स्क्रीन शॉट को भाजपा के विरोधी दलों के नेता सोशल मीडिया पर शेयर कर संबित पात्रा पर तंज कस रहे हैं। इस स्क्रीन शॉट को सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य प्रीति चौबे, यूथ कांग्रेस (ललितपुर) अध्यक्ष अंकित यादव, सपा सदस्य रोहित यादव, बामसेफ कार्यकर्ता आरके भारती एवं समेत कई यूजर्स ने शेयर किया है।

आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

Fact Check

कथित ट्वीट सन्देहास्पद था लिहाजा हमनें इसकी पड़ताल की। हमारी पड़ताल में ट्वीट की सच्चाई कुछ अलग ही मिली।

सबसे पहले स्क्रीन शॉट में दिख रहे संबित पात्रा के ट्विटर हैंडल के यूजर नेम @sambitswraj को ध्यान से देखा तो पता चला कि ये संबित के असली ट्विटर अकाउंट का यूजर नेम से अलग है। क्योंकि असली अकाउंट का यूजर नेम है @sambitswaraj । यानी वायरल स्क्रीन शॉट में swaraj शब्द में w के बाद a नहीं है। इसके अलावा संबित पात्रा के प्रोफ़ाइल नेम में दोनों शब्द कैपिटल लेटर से शुरू हैं लेकिन वायरल ट्वीट्स ये दोनों शब्द स्माल लेटर से शुरू हो रहे हैं। इसलिए यह तय हो गया कि जिस कथित ट्वीट की स्क्रीन शॉट वायरल है वह फर्जी ट्वीट है।

Username In Viral Screen Shot/Username In Real Account’s Screen Shot

इसके अलावा कथित ट्वीट में 9 दिसम्बर 2017 तारीख भी दिख रही है। इसकी पड़ताल के लिए हमनें ट्विटर एडवांस सर्च के जरिए संबित पात्रा के असली अकाउंट से 9 दिसम्बर 2017 को किए गए ट्वीट्स देखे। इस दौरान हमें 10 ट्वीट्स मिले लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके दादा जी को लेकर दिए गए कोई बयान नहीं मिले।

Screen shots of tweets by Sambit Patra posted on December 9th, 2017.

इस प्रकार से तमाम बिंदुओं के विश्लेषण से साफ है कि भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा का कथित ट्वीट फर्जी है और फोटोशॉप्ड है।

Claim संबित पात्रा ने ट्वीट किया कि मोदी जी ने देश के लिए परिवार छोड दिया और मोदी के दादाजी अंतिम दिन तक अविवाहित रहे शिर्फ “देश के लिए”
Claimed byसपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य प्रीति चौबे, यूथ कांग्रेस (ललितपुर) अध्यक्ष अंकित यादव, सपा सदस्य रोहित यादव, बामसेफ कार्यकर्ता आरके भारती एवं अन्य कई यूजर्स
Fact Checkट्वीट फर्जी है और इसे फोटोशॉप करके बनाया गया है।

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का भंड़ाफोड़ करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगो की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द।