Home अन्य पत्रकारिता के नाम पर सोशल मीडिया में फेक न्यूज फैला रही है सदफ आफरीन
अन्यविशेषहिंदी

पत्रकारिता के नाम पर सोशल मीडिया में फेक न्यूज फैला रही है सदफ आफरीन

Share
Share

आज डिजिटल मीडिया में फेक न्यूज़ की भरमार है जिसके कारण लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की विश्वसनीयता खतरे में है। फेक न्यूज़ एक तरीके से पीत पत्रकारिता का ही नया स्वरुप है, जिसमें किसी के खिलाफ दुष्प्रचार करना व झूठी खबरें फैलाना जैसे काम शामिल है। इस तरह की खबरों से किसी को छवि को नुकसान पहुंचाने या लोगों को उसके खिलाफ झूठी खबर के जरिए भड़काने की कोशिश है। एक्स पर मौजूद एक हैंडल ‘सदफ आफरीन’ इसी तरह की पीत पत्रकारिता का उदाहरण हैं।

सदफ के मुताबिक वो पत्रकार हैं लेकिन सदफ सोशल मीडिया में हिंदुओं और भारत की छवि को खराब करने और सामाजिक विभाजन को बढ़ाने के उद्देश्य से भ्रामक जानकारी फैला रही हैं। साथ ही वो लगातार भारत सरकार के खिलाफ लोगों को भडका रही हैं। आइये अब तक सदफ आफरीन द्वारा फैलाई गई कुछ फर्जी खबरों पर नजर डालें।

क्रमांक दावा फैक्ट चेक
1. ट्रेन में ‘जय श्री राम’ न बोलने पर मुस्लिम कारोबारी को नहीं पीटा गया
पद्मावत एक्सप्रेस में 8-10 लोगों ने ट्रेन में आसिम हुसैन को जय श्री राम के नारे लगाने को कहा। नारे नहीं लगाने पर मारपीट की और दाढ़ी खीची। आसिम हुसैन ने ट्रेन में एक महिला से छेड़छाड़ की थी, जिसके चलते लोगों ने उसकी पिटाई की थी। ट्रेन में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने जैसी कोई घटना नहीं हुई थी।
2. बिहार के छपरा में गंगा विलास क्रूज के फंसने का दावा झूठापीएम द्वारा एक हफ्ते पहले लॉन्च किया गया गंगा विला क्रूज बिहार के छपरा मे अपनी पहली यात्रा पर अटक गया।गंगा विलास क्रूज बिहार में नहीं फंसा था और तय समय के अनुसार अपने गंतव्य तक पहुंचा था।
3. लड़की को छेड़छाड़ की वजह से पुजारी को नहीं पीटा गयाघर में पूजा करने आए पंडित ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की, जिसके बाद बैट से उसकी पिटाई की गई।पंडित द्वारा लड़की से छेड़छाड़ का दावा गलत है। चारों युवकों ने मंदिर के अंदर क्रिकेट का सामान रखने की अनुमति नहीं देने पर पुजारी को पीटा था।
4. मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधो का पुलिसकर्मियों ने गला नहीं दबाया मध्यप्रदेश में मेडिकल कालेज के लिए प्रदर्शन कर रही दलित विधायक विजयलक्ष्मी साधौ को पुलिस ने गर्दन पकड़ के गाड़ी में ठूंस दियापुलिस ने विजयलक्ष्मी साधौ का गला नहीं पकड़ा था। दुसरे एंगल से तस्वीरों की जांच करने पर पता चला कि विजयलक्ष्मी ने खुद अपने हाथ से अपना गला पकड़ा था।
5. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी ठहराने वाले जज के प्रमोशन पर रोक नहीं लगाईसुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी ठहराने वाले जज हरीश वर्मा के प्रमोशन पर रोक लगा दी है।राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज की प्रमोशन पर रोक लगाने का दावा झूठा है। हरीश वर्मा के प्रमोशन पर कोई रोक नहीं लगी थी।
6. जौनपुर बीजेपी कार्यालय में सेक्स रैकेट चलने का दावा भ्रामक
यूपी के जौनपुर मे जिस होटेल मे है भाजपा का कार्यालय, उसी होटेल मे चल रहा था जिस्मफरोशी का कारोबार।बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर बीजेपी का दफ्तर था, यह दफ्तर कई महीनों से बंद पड़ा था। वहीं होटल ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद था। इसका बीजेपी से कोई लेना देना नहीं था।
7. आलमगीर मस्जिद को औरंगजेब के सम्मान में नहीं बनाया गयाआलमगीर मस्जिद का निर्माण पंडित ने औरंगजेब के सम्मान में करवाया था, जब उन्होंने उनकी बेटी की लाज बचाई थी।यह दावा झूठा है। आलमगीर मस्जिद को पहले बेनी माधव मंदिर के नाम से जाना जाता था, जिसे 1673 में औरंगजेब ने ध्वस्त कर मस्जिद का निर्माण किया।
8. स्कूल में ईसाई प्रार्थना कराने पर प्रिंसिपल को पीटने का दावा भ्रामकमहाराष्ट्र में एक स्कूल में ईसाई प्रार्थना कराने पर प्रिंसिपल की पिटाई की गई।प्रिंसिपल को लड़कियों के शौचालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आरोप में पीटा गया था।
9. अलीगढ में हिंदू पति द्वारा मुस्लिम पत्नी की हत्या का दावा भ्रामकअलीगढ में दीपक ने अपनी मुस्लिम पत्नी मुस्कान की हत्या कर दी।मुस्कान ने पहले दीपक से शादी की थी लेकिन शादी टूट गई थी। दोनों 4 साल से अलग रहे थे। इसके बाद एक साल से मुस्कान फैजान के साथ रह रही थी। पुलिस ने मुस्कान की मौत के मामले में फैजान को गिरफ्तार किया था।
10. नूह हिंसा में बिट्टू बजरंगी को आरोपी बताने वाला पप्पू कुरैशी बीजेपी कार्यकर्ता नहींनूह हिंसा पर बीजेपी कार्यकर्ता पप्पू कुरैशी ने बिट्टू बजरंगी को बताया मुख्य साजिश कर्ता।पप्पू कुरैशी बीजेपी का सदस्य नहीं हैं, उन्होंने फेसबुक लाइव में खुद को कांग्रेस का समर्थक-वोटर बताया था। उनकी बिट्टू बजरंगी से पुरानी दुश्मनी भी है।
11. बाबा अंबेडकर को संविधान का मसौदा तैयार करने में मुसलमानों के समर्थन का दावा भ्रामकअगर मुस्लिम नहीं होते तो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर संविधान नही लिख पाते।डॉ. अंबेडकर वास्तव में संविधान सभा के आरंभ के समय बंगाल से सदस्य चुने गए थे। हालाँकि जिस क्षेत्र से वे चुने गए थे, वह विभाजन के बाद पाकिस्तान का हिस्सा बन गया। इसके बाद कांग्रेस ने बॉम्बे निर्वाचन क्षेत्र से डॉ. भीमराव अंबेडकर की सदस्यता का समर्थन किया। संक्षेप में जब संविधान तैयार किया जा रहा था, अंबेडकर संविधान सभा में बंगाल के बजाय बॉम्बे का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
12. सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही के साथ बलात्कार का दावा गलतसरयू एक्सप्रेस में एक महिला पुलिस पुलिसकर्मी के साथ भयानक सामूहिक बलात्कार हुआ।महिला पुलिसकर्मी के साथ बलात्कार का दावा गलत है।
13. गुरुग्राम में ‘मुस्लिमों की बहन-बेटियों का बलात्कार होगा’ धमकी वाले पोस्टर आसिफ ने लगाएगुरुग्राम में मुस्लिम झुग्गियों, बस्तियों को 2 दिन में खाली करने के पोस्टर लगा दिए गए! पोस्टर में लिखा है– “अपनी जान, इज़्ज़त बचाना चाहते हो तो दो दिन में बसती खाली कर दो”इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। पुलिस ने आरोपी आसिफ को गिरफ्तार किया है। उसने कबाड़ के काम में प्रतिस्पर्धा की वजह से पोस्टर लगाया था।
14. कनाडा द्वारा RSS पर बैन लगाने का दावा भ्रामक
भारत और कनाडा के बीच तनाव के बीच कनाडा आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है।कनाडा में आरएसएस पर प्रतिबन्ध की बात करने वाला शख्स नेशनल काउंसिल ऑफ कैनेडियन मुस्लिम्स (NCCM) का CEO है, वो कनाडा सरकार का कोई प्रतिनिधि नहीं है। कनाडा सरकार द्वारा RSS को बैन करने का दावा भ्रामक है।
15. इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच शेयर की जा रही बच्चों की यह तस्वीर पुरानीफोटो में दिख रहे मासूम बच्चों को इजरायली सेना ने मार डाला।यह तस्वीर पुरानी है। इसका हाल ही में चल रहे इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष से कोई संबंध नहीं है।
16. अल्जीरियाई फुटबॉल क्लब का जश्न का वीडियो इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध का बताकर वायरलये गाजा है। इज़रायल ने गाजा पर हमला किया है।यह वीडियो इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से जुड़ा नहीं है, बल्कि यह अल्जीरियाई फुटबॉल क्लब का जश्न है।
17. मोदी सरकार पर सवाल उठाने की वजह से संजीव भट्ट के जेल में होने का दावा भ्रामकमोदी सरकार पर सवाल उठाने की वजह से जेल में हैं पूर्व IPS संजीव भट्ट।संजीव भट्ट ने 1996 में राजस्थान के एक वकील को अफीम रखने के झूठा फंसाया था। इस मामले में कोर्ट ने 20 साल के कठोर कारावास और 2 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। इसके अलावा जामनगर में प्रभुदास वैष्णानी की कस्टोडियल डेथ केस में भी भट्ट को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।
18. CNN ने कैमरे के सामने इजरायल पर फर्जी हमले का पर्दाफाश किया?सीएनएन ने कैमरे के सामने इज़राइल पर फ़र्जी हमले का पर्दाफ़ाश किया है। मीडिया का दुष्प्रचार बेनकाब हो गया है।यह वीडियो एडिटेड है। जांच में सामने आया कि इस वीडियो पर अलग से ऑडियो लगाया गया है।
19. मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाये जाने पर शिवराज सिंह चौहान के रोने का यह वीडियो भ्रामक हैमोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाये जाने पर रोने लगे शिवराज सिंह चौहान।शिवराज सिंह चौहान के रोने का यह वीडियो भ्रामक है। असल में यह वीडियो वर्ष 2019 का है जब उनकी दत्तक पुत्री भारती की मृत्यु हो गई थी, जिस वजह से शिवराज सिंह चौहान रोने लगे।
20. यूपी के कुशीनगर में मुस्लिम युवक की पिटाई के मामले में सांप्रदायिक एंगल नहीं हैउत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कुछ हिंदू युवकों ने दो मुस्लिम किशोरों पर हमला किया। एक पीड़ित को नंगा करके पीटा गया जबकि दूसरे को ठंडे पानी के तालाब में धकेल दिया गया।घटना में सांप्रदायिक एंगल नहीं है। घटना में शामिल कुछ आरोपी मुस्लिम समुदाय से भी हैं।
21. इजराइल-गाजा युद्ध में मारे गए दो जुड़वा बच्चों के मारे जाने का दावा फर्जी हैफिलिस्तीनी दंपत्ति को 16 साल बाद संतान की प्राप्ति हुई! दंपत्ति के 2-2 जुड़वाँ बच्चे थे! इजरायली बमबारी ने इन चार छोटे बच्चों और उनकी माँ की जान ले ली।यह तस्वीर साल 2009 में बर्मिंघम की है। इसका इजराइल-गाजा युद्ध से कोई संबंध नहीं है।
22. अग्निवीर अमृतपाल सिंह को क्यों नहीं मिला गार्ड ऑफ ऑनर?अग्निवीर सैनिक अमृतपाल सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर क्यों नहीं दिया गया।अमृतपाल सिंह ने आत्महत्या की थी और आत्महत्या के कारण होने वाली मौत की घटना के मामले में सैनिकों को गार्ड ऑफ ऑनर नहीं मिलता है।
23. इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात का वायरल वीडियो पुराना हैसदफ ने इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘नितीश बाबू पहले ही कह दिए थे कि वे सबके हैं।इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात का वायरल वीडियो एक साल पुराना है। इस मुलाकात में नीतीश विपक्ष के साथ मिलकर इंडिया गठबंधन बनाने की तैयारी कर रहे थे।
24. केरल में RSS नेता के घर से मिले 770 किलो विस्फोटक में आतंकी एंगल नहीं हैRSS नेता के घर से 770 Kg विस्फोटक बरामद हुआ।आरोपी केरल में आगामी 14 अप्रैल को विशु उत्सव के दौरान 770 किलोग्राम पटाखे अवैध रूप से वितरित करने की योजना बना रहे थे। आरोपी के पास पटाखे बेचने का लाईसेंस नहीं था।
25. गुजरात युनिवर्सिटी में लोगों ने नमाज पढ़ते वक्त विदेशी मुस्लिम छात्रों को पीटा?गुजरात हिंदुत्व भीड़ ने “जय श्री राम” का नारा लगाते हुए नमाज़ पढ़ रहे विदेशी छात्रों को पीटा।खुले आसमान के नीचे नमाज पढ़ने के सवाल पर विदेशी मुस्लिम छात्र ने पहले हमला किया था। इस दौरान न कोई धार्मिक नारा लगा, न ही किसी ने मुस्लिम छात्र से अभद्रता की थी।
26. पटना में जनविश्वास महारैली का बताकर शेयर की गई तस्वीर एडिटेड हैराहुल गाँधी और तेजस्वी यादव की रैली में सैलाव उमड़ा हैगांधी मैदान में सैलाव की यह तस्वीर एडिटेड है।
27. दिल्ली के महरौली में सिर्फ मस्जिद ही नहीं, मंदिर को भी ध्वस्त किया गया दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के अधिकारियों ने दिल्ली के महरौली में 600-700 साल पुरानी ऐतिहासिक मस्जिद को बिना किसी नोटिस के जमींदोज कर दिया!मस्जिद के साथ-साथ दशकों पुराने मंदिर को भी ध्वस्त किया गया है। यह दोनों धार्मिक स्थल दिल्ली विकास प्राधिकरण व वन विभाग की जमीन पर बने थे, इसलिए इन्हें हटाया गया।
28. कानपुर के स्कूल में मुस्लिम छात्राओं को पाकिस्तानी-आतंकवादी बोलने का दावा गलत हैयूपी के कानपुर में एक स्कूल टीचर ने मुस्लिम छात्राओं को पाकिस्तानी और आतंकी कहा।स्कूल में एक डिबेट के दौरान एक छात्रा ने हमास-इजरायल के बीच मौजूदा युद्ध का घटनाक्रम बताया था। इससे मुस्लिम छात्राएं नाराज हो गयीं। छात्राओं को पाकिस्तानी या आतंकवादी कहने का आरोप गलत है।
29. मध्यप्रदेश के बालाघाट में मतगणना से पहले पोस्टल बैलेट बॉक्स खोलने का दावा भ्रामक है
मध्यप्रदेश के बालाघाट में में मतगणना से पहले खोले गए पोस्टल बैलेट बॉक्स।बालाघाट में मतगणना से पहले पोस्टल बैलेट बॉक्स खोलने का दावा गलत है। स्ट्रोंग रूम में कांग्रेस और बीजेपी के लोगों की मौजूदगी में डाकमतों की छटनी का काम किया गया था।
30. इजरायल की जेल में फिलीस्तीनी महिला ‘इसरा जाबिस’ पर तेजाब डालने और ऊँगली काटने का दावा गलतइजरायल की जेल में फिलीस्तीनी महिला ‘इसरा जाबिस’ पर तेजाब डाला गया और ऊँगली काट दी गई।फिलीस्तीन महिला इसरा पर तेजाब डालने और ऊँगली काटने का दावा गलत है। इसरा एक सुसाइड बॉम्बर थी, जो कार ब्लास्ट हादसे में घायल हुई थी। इजराइल ने उन्हें बम ब्लास्ट का दोषी माना था।
31. संत कबीर की समाधि स्थल पर चादर चढ़ाने का पीएम मोदी का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरलपीएम मोदी ने मजार पर चढ़ाई चादर।यह वीडियो पुराना है, पीएम मोदी किसी मजार पर नहीं बल्कि संत कबीर की समाधि स्थल चादर चढ़ा रहे हैं। बैकग्राउंड में अजान की आवाज एडिटेड है।
32. झारखंड में मुस्लिम महिला को जिंदा जलाने का दावा भ्रामक हैझारखंड के बोकारो में ज़मीन विवाद को लेकर अमीशा परवीन नामक महिला को जिंदा जला दिया गया। महिला को जिंदा आग के हवाले करने का दावा भ्रामक है। महिला ने खुद को आग लगाई थी।
33. फिलीस्तीन बच्चों को पकड़ती इजरायली पुलिस का यह वीडियो पुराना हैफिलीस्तीनी बच्चो को पकड़ कर पिंजरे में बंद करते इजरायली सैनिक।वायरल वीडियो का इजरायल-फिलीस्तीन युद्ध से कोई लेना देना नहीं हैं, यह वीडियो साल 2017 का है।
34. इजरायली हमले में फिलीस्तीन बच्ची की मौत का दावा गलत हैइजरायली हमले में घायल यह छोटी बच्ची अब नहीं रही। आंतरिक रक्तस्राव के कारण उनकी मृत्यु हो गई।इजराइली हमले में बच्ची की मौत का दावा गलत है। बच्ची घायल हुई थी लेकिन उसके परिवार ने उसके सुरक्षित होने की पुष्टि की है।
35. इजरायल में नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन का वीडियो भ्रामक हैइजरायल के लोगों ने ‘नेतन्याहू एक हत्यारा है’ के नारे लगाए। इजराइल के लोग अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।दो वीडियो को आपस में जोड़कर इस मामले को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। पहला वीडियो डेढ़ साल पुराना है। वहीं दूसरे वीडियो में लोग हमास द्वारा किडनैप किए गए नागरिकों को वापस लाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
36. बच्चे की पुरानी तस्वीर इजराइल-हमास संघर्ष से जोड़कर वायरलसदफ ने एक्स पर एक बच्चे की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘क़यामत के दिन मैं अल्लाह से पूछूंगा कि मेरा गुनाह क्या था?’यह तस्वीर मौजूदा इजरायल-हमास संघर्ष से नहीं जुड़ी है, बल्कि करीबन 19 साल पुरानी है।
37. हिंदू संगठनों ने इकबाल के हत्यारों के समर्थन में प्रदर्शन नहीं कियाहिंदू संगठनों ने इकबाल के हत्यारों के समर्थन में प्रदर्शन किया।यह प्रदर्शन इकबाल के हत्यारों के समर्थन में नहीं हुआ हुआ है। असल में यह प्रदर्शन इकबाल हत्या मामले में जबरन हिंदुओं को निशाने पर लिए जाने और बाजार में हिन्दुओं की दुकानों में लूटपाट करने के आरोप में किया गया था।
38. जयपुर में महिला के साथ बलात्कार का दावा गलत हैजयपुर में दरिंदों ने महिला का पहले तो रेप किया, फिर ज़िंदा जला दिया।यह मामला किसी महिला के साथ बलात्कार के बाद हत्या का नहीं था बल्कि किन्नरों के बीच विवाद का था। इस मामले में बलात्कार का दावा बेबुनियाद है।
39. कानपुर में मुस्लिम बच्चे की पिटाई के मामले में सांप्रदायिक एंगल नहीं हैकानपुर में दबंग व्यक्ति ने एक मुस्लिम बच्चे को लात घूंसों से पीटा।इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। बच्चे को पीटने वाले आरोपी का नाम मोहम्मद फैसल है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
40. झारखंड में शहाबुद्दीन की मॉब लिंचिंग का दावा झूठा हैझारखंड के कोडरमा में मस्जिद के इमाम मौलाना शहाबुद्दीन साहब की भीड़ द्वारा पीट पीटकर हत्या की गई। मौलाना शहाबुद्दीन की मौत मॉब लिंचिंग के कारण नहीं, बल्कि सड़क हादसे के कारण हुई है।
41. दिल्ली के बवाना में जन्नतुल फिरदौस मस्जिद को अवैध तरीके से ध्वस्त करने का दावा भ्रामक हैदिल्ली के बवाना में अधिकारियों ने जन्नत उल फिरदौस नामक मस्जिद को अवैध निर्माण बताते हुए बुलडोजर से गिरा दिया।जन्नत उल फिरदौस मस्जिद का निर्माण अवैध तरह से किया था, जो मूल रूप से एक पार्क था। इसके कारण अधिकारियों ने इसे ध्वस्त कर दिया।
42. मुरादाबाद में इमाम अकरम की नहीं हुई थी हत्या, सांप्रदायिक एंगल का दावा भी झूठाउत्तर प्रदेश मुरादाबाद में मस्जिद के इमाम मौलाना अकरम की गोली मारकर हत्या कर दी गई।यूपी के मुरादाबाद में इमाम की हत्या का दावा गलत है। दरअसल इमाम दूसरी शादी करना चाहता था लेकिन घर में इसे लेकर विवाद था। इसी वजह से इमाम ने आत्महत्या कर ली।
43. कर्नाटक में कांग्रेस नेता की जीत पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारेकर्नाटक विधानसभा के अंदर पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे नहीं, बल्कि “नासिर साहब जिंदाबाद” के नारे लगे।FSL रिपोर्ट के आधार पर यह सिद्ध हुआ कि कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए थे।
44. असम में मुस्लिम मैरेज एक्ट खत्म होने के बाद मुसलमानों की शादी में बाधा आने का दावा भ्रामक हैअसम सरकार ने 90 साल पुराने मुस्लिम मैरेज एक्ट को खत्म कर दिया। इस कानून के खत्म होने के बाद असम का 35% मुसलमान अब निकाह नही कर पाएगा।मुस्लिम मैरेज एक्ट खत्म होने पर मुसलमानों की शादी में बाधा आने का दावा गलत है। इस कानून को खत्म करने के पीछे मुख्य उद्देश्य बाल विवाह को खत्म करना है। इस कानून के कुछ प्रावधान नाबालिगों की शादी की अनुमति देते हैं, हालांकि नया कानून ऐसे प्रावधानों को खत्म कर देगा।
45. सुदर्शन सेतु से समुद्र की ओर हाथ हिलाने का पीएम मोदी का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

पीएम मोदी के सामने कोई नहीं था, इसके बावजूद वो सुदर्शन सेतु से खाली समुद्र की ओर हाथ हिला रहे थे।पीएम मोदी द्वारा खाली समुद्र की ओर हाथ नहीं हिला रहे थे। पीएम मोदी पीएम समुद्र की तरफ हाथ हिलाकर बोट में बैठे लोगों का अभिवादन कर रहे थे।
46. इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच क़तर ने दी गैस आपूर्ति रोकने की धमकी?कतर के राजा तमीम बिन हमद अल थानी ने धमकी दी कि यदि गाजा पर बमबारी बंद नहीं हुई तो वे विश्व को गैस की आपूर्ति रोक देंगे।इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच क़तर ने गैस आपूर्ति रोकने की कोई धमकी नहीं दी है। कतर ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
47. जन सेना का एनडीए से गठबंधन तोड़कर टीडीपी में शामिल होने का दावा गलत हैपवन कल्याण की पार्टी “जन सेना” ने NDA से गठबंधन तोड़ कर आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू की पार्टी टीडीपी से गठबंधन कर लिया है।जन सेना का एनडीए से गठबंधन तोड़कर टीडीपी में शामिल होने का दावा गलत है। पवन कल्याण ने स्पष्ट किया कि जेएसपी अभी भी भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय गठबंधन का हिस्सा है।
48. लखनऊ मेट्रो में उर्दू में स्टेशन के नाम दिखने की व्यवस्था पुरानी हैलखनऊ मेट्रो में इंफॉर्मेशन उर्दू में डिस्प्ले किया जा रहा है।यूपी के लखनऊ मेट्रो में डिजिटल बोर्ड में उर्दू में स्टेशन के नाम की व्यवस्था पहले से है।
49. मिर्जापुर में चर्च वन विभाग की जमीन पर बना थायूपी के मिर्जापुर में चर्च को अवैध बताकर उसपर बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के जंगल मोहाल में वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर चर्च बनवाया गया था।
50. यूपी के झांसी में नाबालिग लड़की से गैंगरेप का दावा झूठा हैझांसी शौच के लिए गई नाबालिग बच्ची को दरिंदो ने किडनेप कर के चलती कार में गैंगरेप किया, फिर बच्ची को हाइवे पर छोड़कर फरार हो गए।नाबालिग लड़की से गैंगरेप का दावा झूठा है। असल में लड़की अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए घर से भागी थी लेकिन बॉयफ्रेंड नहीं आया तो उसने पड़ोसी युवकों से पैसे वसूलने के लिए अपनी बुआ के साथ मिलकर गैंगरेप की कहानी बनाई।
51. वायरल वीडियो में गोबर के शरबत का दावा गलत है
सदफ ने एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘एनर्जी ड्रिंक है क्या ये?? बाकी लोग ऐसे शरबत से सावधान रहे!’
वायरल वीडियो में गोबर नही, भांग है। इसे गोबर बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
52. पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए बीजेपी ने मंच पर युवती को नहीं नचाया थापश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए बीजेपी ने मंच पर युवती को नचाया।कोलकाता की महिला डॉक्टर का बलात्कार-हत्या के विरोध में युवती से डांस नहीं करवाया गया था, न ही इसका सम्बन्ध बीजेपी से था।
53. आईआईटी-बीएचयू गैंगरेप के आरोपियों को जमानत मिलने पर बीजेपी नेता द्वारा केक काटकर स्वागत करने का दावा गलत है

आईआईटी-बीएचयू गैंगरेप के आरोपियों को जमानत मिलने पर बीजेपी नेता द्वारा केक काटकर स्वागत किया।आईआईटी-बीएचयू गैंगरेप के आरोपियों का बीजेपी नेता द्वारा केक काटकर स्वागत करने का दावा गलत है। वायरल तस्वीर करीबन 3 साल पुरानी हैं।
54. गौरव भाटिया को वकीलों द्वारा पीटे जाने का दावा फर्जी हैवकीलों ने बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया को लात घूंसों से पीटागौरव भाटिया को पीटे जाने का दावा फर्जी है। यह वीडियो नवंबर 2019 का है, जब दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और दिल्ली पुलिस के बीच पार्किंग विवाद हाथापाई में बदल गया था।
55. सही काम के लिए घूस लेना अपराध नहीं? सही काम के लिए घूस देना अपराध के क्षेणी में नही आता है” अमृत काल मे घूस लेना देना अपराध नही माना जाएगावायरल अखबार की कटिंग 9 साल पुरानी है। ‘सही काम के लिए घूस लेना अपराध नहीं’ यह बस लॉ कमीशन का प्रस्ताव था। इसे लागू नहीं किया बल्कि साल 2018 में केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार निवारण कानून को सख्त बनाया था।
56. 52 करोड़ में अहमदाबाद के हाटकेश्वर ब्रिज को तोड़ने का दावा भ्रामक है
गुजरात के अहमदाबाद में हाटकेश्वर ब्रिज को बनाने में 42 करोड़ खर्च किए गए थे! पर इस पूल को तोड़ने में 52 करोड़ का खर्च होगा।अहमदाबाद में 42 करोड़ रुपये की लागत से बने हाटकेश्वर ब्रिज को 52 करोड़ रुपये में तोड़ने का दावा भ्रामक है। असल में 52 करोड़ में  इस पुल को गिराकर फिर से बनाया जाएगा।
57. बागपत में थूककर रोटी बनाने वाले आरोपी युवक का नाम नरेश नहीं, शहजाद हैबागपत में नरेश चिकन वाले ने थूक लगाकर बनाई रोटी।रोटी पर थूक लगाकर बनाने वाले व्यक्ति का नाम शहजाद है। नरेश होटल में शहजाद का पहला दिन था, जहां वह रोटी पर थूक लगाते हुए देखा गया। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेकर शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है।
58. बहराइच में हाईकोर्ट के आदेश पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया, सांप्रदायिक एंगल नहीं है दो पड़ोसियों की आपसी लड़ाई के चक्कर में बहराइच के एक इलाके में 23 मुसलमान के घरों को प्रशासन द्वारा बुलडोजर चला कर तोड़ दिया गया।बहराइच के सराय जगना में यह घर सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से बनाये गए थे। 2023 में राजस्व विभाग द्वारा नोटिस देने के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाया गया है।
59. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद गुजरात में मस्जिद पर बुलडोजर चलाने का दावा भ्रामक हैसुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद गुजरात के सोमनाथ में 500 साल पुराने कब्रिस्तान, दरगाह और मस्जिद पर बुलडोजर चला दिया गया।
सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद गुजरात में मस्जिद पर बुलडोजर चलाने का दावा भ्रामक है। सोमनाथ में अनधिकृत निर्माणों को हटाने के लिए अभियान चलाया गया। नोटिस जारी करने के बावजूद कब्जाधारक सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं थे इसीलिए बुलडोजर चलाया गया।
60. मलबे में दबी बच्ची की वीडियो गाजा की नहीं हैइजरायल के हमले से एक छोटी मासूम बच्ची मलबे फंस गई।इजरायल के हमले से मलबे फंसी बच्ची का वीडियो भ्रामक है। असल में यह वीडियो सीरिया का है जहां बच्ची अपने कमरे में एक छोटे से छेद से बाहर झांक रही है।
61. अयोध्या में साधुओं द्वारा लड़की से छेड़छाड़ का दावा गलत हैअयोध्या में बुलेट पर सवार दो साधुओं ने एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की।बाइक से रील बनाने के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। साधुओं ने लड़की से छेड़छाड़ नही की थी। 

Share